System Engineer IBM | पोस्ट किया |
Engineer,IBM | पोस्ट किया
वैसे तो मानसून आ गया हैं, परन्तु मानसून आने के बाद भी गर्मी ने सबका बुरा हाल किया हुआ हैं | हर तरफ बहुत गर्मी और उमस से भरा हुआ मौसम बना हुआ हैं, और यही वजह हैं, कि Cooler और AC के दुकानों में अभी भी बहुत भीड़ देखने को मिल रही हैं |
-जब भी आप AC खरीदने जातें हैं, तो सबसे पहले इस बात का ध्यान रखें, कि आपकों कौन सा AC खरीदना हैं, क्योंकि market में दो तरह के AC मिलते हैं |
0 टिप्पणी
Preetipatelpreetipatel1050@gmail.com | पोस्ट किया
व्यक्ति को एसी और कूलर खरीदते समय उसकी क्वालिटी अच्छे से देख लेनी चाहिए। नहीं तो कई कूलर और एसी ऐसे होते हैं जो कुछ ही महीनों में खराब हो जाते हैं। एसी को चलाने के लिए अधिक बिजली खपत होती है और यह गांव में अधिकतर अच्छे से नहीं चल पाती है। जिससे आपको काफी खर्चा आ सकता है।वैसे तो मानसून में गर्मी से लोगों का बहुत ही बुरा हाल होता है और ऐसे में उन्हें कूलर और एसी खरीदनी पड़ती है। लेकिन मेरे हिसाब से एसी की हवा लेने से व्यक्ति को कई प्रकार की बीमारियां भी हो सकती हैं। इसीलिए उन्हें अधिक से अधिक प्राकृतिक हवा और कूलर पंखे से ही काम चलाना चाहिए।
0 टिप्पणी
| पोस्ट किया
आजकल कुछ ज्यादा ही गर्मी पड़ती जा रही है जिससे लोग काफी परेशान हो रहे हैं गर्मी को सहन कर पाना थोड़ा मुश्किल है ऐसे में यदि आप ऐसी या कूलर खरीदने के बारे में सोच रहे हैं तो इसको खरीदने से पहले आपको कुछ बातों का ध्यान रखना पड़ेगा नहीं तो आपको नुकसान हो सकता है।
जब भी आप कूलर एसी खरीदने जाए तो इस बात का खास ख्याल रखें की कूलर या एसी की क्वालिटी अच्छी होनी चाहिए यदि आपने खराब क्वालिटी का कूलर या ऐसी खरीदा है तो यह बहुत ही जल्द खराब हो जाएगी इसलिए क्वालिटी का खास ख्याल रखें।
0 टिप्पणी
Occupation | पोस्ट किया
यदि आप एसी खरीदने के बारे में सोच रहे हैं तो सबसे पहले आप एसी के आकार देख ले,क्योंकि एसी का आकार बहुत ही मायने रखता है। अगर आपका कमरा बड़ा है, तो आप उसी के हिसाब से एसी नहीं लेंगे तो एसी ठीक से काम नहीं करेगा। जिसकी वजह से आपका कमरा ठंडा नहीं होगा या फिर आपके घर की बिजली की खपत अधिक होंगी । इसीलिए आप ज़ब भी एसी खरीदे कमरे हिसाब ताकि आपका कमरा ठंडा जल्दी हो।
गर्मी मे मार्केट में बहुत सारे कूलर उपलब्ध होते है,जिसमें से ब्रांडेड और नॉन ब्रांडेड की काफी अच्छी रेंज होती । वैसे तो नॉन ब्रांडेड कूलर ठंडी हवा देते है, लेकिन कम दामों में ही मिल जाता है लेकिन उसमें कौन से पार्ट कब खराब हो जाए किसी को पता नहीं होता है। इसलिए आप जब भी अपने घर के लिए कूलर खरीदना जाए तो एक ब्रांडेड कुलर ही खरीदें, ब्रांडेड कूलर मे 1या 2साल की वारंटी दी जाती है।
0 टिप्पणी