Official Letsdiskuss Logo
Official Letsdiskuss Logo

Language


English


श्याम कश्यप

Choreographer---Dance-Academy | पोस्ट किया | ज्योतिष


वास्तु के अनुसार कौन सी चीज़ कहा नहीं होनी चाहिए ?


6
0




Content Writer | पोस्ट किया


आज के समय में ज्योतिष शास्त्र से ज्यादा वास्तु शास्त्र को माना जाता है | वास्तु शास्त्र को मानने वाले लोग हर काम वास्तु के हिसाब से ही करते हैं | वास्तु में किसी भी चीज़ को रखने से लेकर कुछ नया बनाने तक के लिए एक निश्चित दिशा होती है |

वास्तु के हिसाब से कौन सी चीज़ें कहा नहीं होना चाहिए इसके बारें में आपको बताते हैं -

- जिन पेड़ पौधे से दूध जैसा सफ़ेद पदार्थ निकलता है, जैसे बरगद का पेड़, ऐसे पेड़ घर में नहीं लगाना चाहिए | यह पेड़ आपके घर में वास्तु दोष का आगमन करता हैं, और आपके स्वस्थ में नकारात्मक प्रभाव डालता है |

- घर में दक्षिण दिशा को छोड़कर झाड़ू , पोछा या सफाई के साधन किसी और दिशा में नहीं रखने चाहिए | झाड़ू-पोछा सीढ़ी के नीचे नहीं रखना चाहिए | इससे लक्ष्मी जी नाराज होती हैं |

- अलमारी के ऊपर वाले हिस्से में कभी पैसा या कोई कीमती चीज़ न रखें | अलमारी के बीच वाले हिस्से में पैसा या जूलरी रखें | अगर किसी प्रकार का कोई कोर्ट केस हो उसकी फाइल अलमारी में न रखें |

- घर का आग्नेय कोण हमेशा साफ़ रखें | पूर्व और दक्षिण दिशा का कोना आग्नेय कोण कहलाता है | ऐसी जगह में पानी की टंकी न बनवाएं | इस बात का विशेष ध्यान रखें कि आग्नेय कोण में पानी की निकासी न हो |

- पहले तो कभी टूटा हुआ दर्पण घर पर नहीं रखना चाहिए और दूसरी बात दो दर्पण आमने-सामने नहीं रखना चाहिए | दो दर्पण एक साथ आमने-सामने रखने से धन की हानि होती है |

- पूजा सथल पूर्व या उत्तर दिशा में होना चाहिए , और मर्त व्यक्ति की तस्वीर कभी पूजा स्थल में नहीं लगानी चाहिए |

Letsdiskuss

(Courtesy : Buddymantra )


3
0

Occupation | पोस्ट किया


•वास्तु शास्त्र के अनुसार आपका रसोईघर तथा टॉयलेट पश्चिम दिशा में नहीं होना चाहिए, यानि कि रसोईघर और टॉयलेट पास- पास न हो, इस बात का खास ख्याल रखे।

•दक्षिण दिशा में किसी भी प्रकार का खुलापन, शौचालय नहीं होना चाहिए, यदि दक्षिण दिशा में द्वार या खिड़की है तो घर में नकारात्मक ऊर्जा रहेगी और ऑक्सीजन का लेवल भी कम हो जाएगा और इससे घर में हमेशा क्लेश बढ़ता है।

Letsdiskuss


3
0

Preetipatelpreetipatel1050@gmail.com | पोस्ट किया


जैसा कि हम सब जानते हैं कि सभी दिशाएं अपने लिए महत्त्व होती हैं।चाहे वह पूरब, पश्चिम, उत्तर या दक्षिण हो। हर दिशा का अपना एक अलग ही महत्व होता है इसीलिए हमें कोई भी चीज कहीं भी रखने से पहले उस दिशा के नकारात्मक सकारात्मक ऊर्जा के बारे में पता कर लेना चाहिए। हमें हर चीज को एक सही स्थान पर ही रखना चाहिए। ज्योतिष शास्त्रों के अनुसार ऐसा कहा जाता है कि हमारे मंदिर का द्वार हमेशा उत्तर या पूर्व दिशा की ओर होना चाहिए। हमें अपने घर में किसी भी मृत आदमी की तस्वीर को नहीं टांगना चाहिए। हमें कभी भी अपने घर में बंद घड़ी को नहीं लगाना चाहिए। क्योंकि बंद घड़ी लगाने से घर का समय खराब हो जाता है।Letsdiskuss


2
0

| पोस्ट किया


चलिए जानते हैं कि वास्तु शास्त्र के अनुसार घर में कौन सी चीज कहां पर नहीं होनी चाहिए इसकी जानकारी देते हैं।

घर में दक्षिण दिशा को छोड़कर झाड़ू पोछा या सफाई की किसी भी वस्तु को किसी और दिशा में नहीं रखना चाहिए इसे माता लक्ष्मी नाराज होती है इसके अलावा झाड़ू को सीढ़ियों के नीचे भी नहीं रखना चाहिए।

अपने घर में किसी भी मृत व्यक्ति की तस्वीर नहीं टांगना चाहिए।

इसके अलावा घर पर कभी भी बंद घड़ी हो नहीं टांगना चाहिए। इसे समय की खराबी का प्रतीक माना जाता है।

इसके अलावा घर पर कभी भी टूटा हुआ शीशा नहीं रखना चाहिए।Letsdiskuss


2
0

');