Official Letsdiskuss Logo
Official Letsdiskuss Logo

Language


English


Rohan Chauhan

Financial analyst (Mudra finance company) | पोस्ट किया |


दीपिका और रणवीर के अलावा और कौन है जो इनकी शादी की तैयारी में लगा हुआ है ?


2
0




BBA in mass communication | पोस्ट किया


पिछले साल अनुष्का शर्मा और विराट की शादी के बाद तो मानो की बॉलीवुड में शादियों का एक दौर शुरु हो गया है | ऐसा लग रहा है जैसे बॉलवुड वाले विराट-अनुष्का की शादी का इन्तजार कर रहे है हो | उनकी शादी के बाद श्रेया सरन, वीजे पूरब कोहली, सुरवीन चावला, आशिका गोराडिया,इशिता दत्ता-वत्सल सेठ और अमृता पूरी जैसे कई स्टार्स ने भी शादी रचाई |

जैसा की सभी जानते है पिछले कुछ दिनों से दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह की शादी की खबरें लगातार सुर्खियों में है | खबरों के अनुसार रणवीर सिंह और दीपिका इस साल के अंत तक शादी के बंधन में बंध सकते हैं | दोनों ने शादी की तैयारियां भी शुरू कर दी है | अब दीपिका शादी के अपनी शादी की ज्वैलरी डिजाइनिंग करवाने में लगी हुए है |

कुछ खबरों के अनुसार पता चला है के बॉलीवुड के इस गुडलुकिंग कपल के अलावा भी कोई है जो दीपिका और रणवीर की शादी की खास तैयारी कर रहा है | हम आपको बता दें कि ये खबर बिल्किुल सच है | दरअसल दीपिका ज्वैलरी के ब्रैंड की ब्रैंड एंबेस्डर है | और यही ब्रैंड दीपिका पादुकोण की शादी पर एक्सक्लूसिव ज्वैलरी का कलेक्शन लॉन्च करेगा |

यह ब्रैंड खासकर दीपिका पादुकोण के लिए जेवर डिजाइन कर रहा है | पद्मावत फिल्म में भी दीपिका पादुकोण हर जेवर में अच्छी दिखे इसके लिए इस ब्रैंड ने काफी मेहनत की और कोई कसर नहीं छोड़ी थी | अब यह दीपिका की शादी की एक्सक्लूसिव ज्वैलरी का कलेक्शन बना रहा है |

Letsdiskuss


31
0

| पोस्ट किया


पिछले साल दीपिका और रणवीर कपूर की शादी हो चुकी है जिन को लेकर काफी सुर्खियां सुनने को आ रही है आज हम आपसे यहां पर बात करेंगे कि दीपिका और रणबीर के अलावा कौन-कौन से एक्ट्रेस हैं जो कि शादी करने वाले हैं चलिए इसकी जानकारी देते हैं, दीपिका और रणवीर के अलावा श्रेया सरन, वे जी पूरब कोहली, आशिका गोराडिया और अमृता पूरी जैसे कई सुपरस्टार शादी रचाने वाले हैं जो कि आप अपनी शादी की तैयारियों में लग गए हैं जिन्हें देखने के लिए उनके फैंस काफी उतावले हो रहे हैं।

Letsdiskuss


0
0

');