क्या कुछ ऐसी भी चीज़ हैं जिन्हे लोग सही ढ...

| Updated on August 16, 2023 | News-Current-Topics

क्या कुछ ऐसी भी चीज़ हैं जिन्हे लोग सही ढंग से उपयोग नहीं करते हैं?

4 Answers
686 views
S

@sweetysharma7577 | Posted on January 4, 2018

वेस्टर्न स्टाइल टॉयलेट सीटें! जिसे वे अच्छे से इस्तेमाल नहीं कर पाते हैं!

एस्केलेटर- जो लोग नियमित सीढ़ियों जैसे एस्केलेटर का उपयोग करते हैं वे एस्केलेटर चढ़ जाते हैं और वो जिने जल्दी पहुंचना हैं| और दूसरे जो उसे वह खड़े होकर देखते रहते हैं|

पुश एंड पुल्ल - यह परेशान है जब लोग केवल एक ही सरल निर्देश हैं जो उनके सामने लिखा हुआ है। एक कारण है कि दरवाजे को धक्का और खींचा हैं पर फिर भी लोग समाज नहीं पाते हैं

Loading image...

0 Comments
logo

@krishnapatel8792 | Posted on April 21, 2023

आप जानना चाहते हैं कि क्या कुछ ऐसी चीजें हैं जिन्हें लोग सही ढंग से इस्तेमाल नहीं कर पाते तो चलिए हम आपको बताते हैं कि आखिर वह कौन-कौन सी चीजें हैं। जैसा कि आप सभी ने देखा होगा कि वेस्टर्न स्टाइल टॉयलेट सीट जिनका उपयोग बहुत से लोग सही ढंग से नहीं कर पाते हैं क्योंकि उनकी बनावट ही कुछ ऐसी होती है।

दूसरी चीजें एस्केलेटर सीढ़िया जो लोग नियमित रूप से एस्केलेटर सीढ़ियां पर चढ़ते हैं वह तो आसानी से चढ़ जाते हैं लेकिन जो पहली बार इन सीढ़ियों का इस्तेमाल करते है वह वहीं पर खड़े होकर लोगों को देखते रहते हैं।

Loading image...

0 Comments
M

@meenakushwaha8364 | Posted on August 14, 2023

कुछ ऐसी भी चीजे है जिन्हे लोग सही ढंग से उपयोग नहीं कर पाते है जैसे कि कुछ लोग अपना दिमाग बिज़नेस मे सही ढंग से उपयोग नहीं करते है। जिसके कारण बिज़नेस मे काफ़ी नुकसान हो जाता है, क्योंकि आप बिज़नेस मे अपना दिमाग नहीं लगा पाते है जिसके कारण आपका बिज़नेस डूबने लगता है,पैसे कमी हो जाती है आप पूरी तरह से बर्बाद हो जाते है।

Loading image...

0 Comments
V

@vandnadahiya7717 | Posted on August 16, 2023

दोस्तों आज इस पोस्ट में हम आपको बताएंगे कि ऐसी कोई चीज होती है जिन्हें लोग सही ढंग से उपयोग नहीं कर पाते हैं। बहुत से ऐसे लोग होते हैं जो मार्केट से बिना मतलब की चीजे खरीद कर ले आते हैं और उनका उपयोग भी नहीं कर पाते हैं जिसे घर में रखे रखे चीजें खराब हो जाती हैं उन चीजों को खरीदने में अपना समय बर्बाद करते ही हैं साथ ही अपना पैसा भी उन चीजों को खरीदने में बर्बाद कर देते हैं।

Loading image...

0 Comments