Current Topics

भारत और अमेरिका ने पाकिस्तान को क्या नसी...

image

| Updated on September 8, 2018 | news-current-topics

भारत और अमेरिका ने पाकिस्तान को क्या नसीहत दी ?

1 Answers
738 views
R

@rakeshsingh9760 | Posted on September 10, 2018

पाकिस्तान एक ऐसा देश है, जो कभी सुधर नहीं सकता | हमेशा कोई न कोई ऐसा काम जरूर करता हैं, जिससे हमारे देश को नुक्सान हो | हमेशा पकिस्तान ने कोई न कोई ऐसी हरकत की है, जिससे कि हमारे देश को परेशानी हो, परन्तु जब भी पाकिस्तान ने ऐसा कुछ किया हैं, हमेशा मुँह की खानी पड़ी हैं | पाकिस्तान को हमेशा हार का सामना करना पड़ा हैं |

भारत और अमेरिका ने पाकिस्तान को गुरुवार के दिन पाकिस्तान को नसीहत दी है, कि वह अपनी धरती का प्रयोग आतंकी हमलों के लिए न करें, और साथ ही, और साथ ही ये भी कहा है, कि पकिस्तान द्वारा किये जाने वाले आतंकी हमलों पर तुरंत कार्यवाही करें |


भारत और अमेरिका

एक तरफ तो भारत और अमेरिका पकिस्तान को नसीहत दें रहा है, और वही दूसरी तरफ नवजोत सिंह सिध्धू के द्वारा किया गया पकिस्तान धन्यवाद विवादों का कारण बन गया है | अब ये समझ नहीं आता कि कौन सही है और कौन गलत | नेताओं की राजनीती के कारण देश हमेशा बर्बादी की कगार पर रहता है, परन्तु किसी को ये दिखाई नहीं देता बस सबको अपनी ही लगी है | देश में बढ़ती परेशानियों को ख़त्म करने के लिए सभी को एक जैसा ही सोचना पड़ेगा 

0 Comments