Student ( Makhan Lal Chaturvedi University ,Bhopal) | पोस्ट किया | शिक्षा
वर्तमान समय में जहां नौकरियों की इतनी problem हैं, पढ़े लिखे लोग अपनी डिग्री लेकर घूम रहें हैं, वहीँ central universities में कई जगह शिक्षाओं की post खाली हैं | पुरे देश भर के 41 Central universities में 5606 शिक्षकों की post खली हैं |
0 टिप्पणी
| पोस्ट किया
दोस्तों अपने सेंट्रल यूनिवर्सिटी के बारे में तो सुना ही होगा आज इस पोस्ट में हम आपको बताएंगे कि सेंट्रल यूनिवर्सिटी में शिक्षकों के कितने पोस्ट खाली है तो सेंट्रल यूनिवर्सिटी में शिक्षकों के 6881 पोस्ट खाली है। सेंट्रल यूनिवर्सिटी में शिक्षक बनने के लिए आपका B .E.d. कंप्लीट होना चाहिए। सेंट्रल यूनिवर्सिटी में पढ़ने के लिए आप ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं सेंट्रल यूनिवर्सिटी में पढ़ाने के लिए आपको एक परीक्षा क्वालिफाई करनी होगी। यदि आप परीक्षा क्वालीफाई कर लेते हैं तो आपको वही विषय पढ़ाने के लिए दिया जाएगा जिसमें आप अच्छे से पढ़ा सकते हैं।
और पढ़े- क्या लगता है वर्तमान मे शिक्षा एक व्यापार बनता जा रहा है,शिक्षा का क्या महत्व रह गया है ?
0 टिप्पणी
| पोस्ट किया
central university मे शिक्षक़ो के 6549 post खाली है, यदि आप B. E. D किये है तो सेंटर यूनिवर्सिटी मे शिक्षक की नौकरी करने के लिए आप ऑनलाइन फॉर्म भर सकते है और आपको एग्जाम देना पड़ता है और फिर जाकर आपको यूनिवर्सिटी मे पढ़ाने का मौका मिलता है लेकिन आपका जिस विषय मे अनुभव अच्छा होता है उसी विषय आपको पढ़ाने के लिए मिलता है, और यूनिवर्सिटी मे पढ़ाने के लिए अन्य कोई विषय नही दिया जाता है।
0 टिप्पणी