क्या सच में साल 2019 के 10वीं-12वीं के CBSE बोर्ड पेपर लीक हुए हैं ? - letsdiskuss
Official Letsdiskuss Logo
Official Letsdiskuss Logo

Language


English


Sweety Sharma

fitness trainer at Gold Gym | पोस्ट किया | शिक्षा


क्या सच में साल 2019 के 10वीं-12वीं के CBSE बोर्ड पेपर लीक हुए हैं ?


2
0




Teacher | पोस्ट किया


किसी भी खबर के आते ही अफरा तफरी मच जाती है, इसी बात से पता चल जाता है कोई भी व्यक्ति किसी खबर को ले कर कैसे प्रतिक्रिया दें रहा है और इसी अफरा तफरी के चक्कर में लोग सही खबर और गलत खबर में तर्क करना भूल जाते हैं | ऐसा ही कुछ हुआ जब सोशल मीडिया पर सीबीएसई के पेपर लीक होने का एक फेक वीडियो को ले कर दिल्ली पुलिस ने एफआईआर दर्ज की और सभी छात्रों के बीच यह चर्चा का विषय बन गया |


Letsdiskuss (courtesy-Mumbai Live)


पूरे मामले पर केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए यूट्यूब और अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर उन सभी झूटी और फेक वीडियो के खिलाफ शिकायत दर्ज़ की है, जिसमें कक्षा 12वीं के अकाउंटेंसी, केमिस्ट्री, अंग्रेजी और कक्षा 10वीं के गणित और साइंस के पेपर लीक होने के दावे किये जा रहे है | इन सभी झूटी ख़बरों से किसी भी बोर्ड छात्र का मनोबल ना टूटे और वह अपना पूरा ध्यान पढाई पर लगा पाएं इसलिए CBSE ने दिल्ली पुलिस को शिकायत में कहा की ऐसी सभी फेक वीडियो को सर्कुलेट होने से जल्दी से जल्दी रोका जाएँ |

सीबीएसई की एसपीआरओ रमा शर्मा ने इस मामले पर कड़े से कड़े कदम उठा कर कारवाही करने को कहा और सीबीएसई ने दिल्ली पुलिस को IPC और IT अधिनियम के प्रावधानों के तहत गलत वीडियो बनाने वालों के खिलाफ उचित और सख्त कार्रवाई करने की अपील की है |



1
0

');