Official Letsdiskuss Logo
Official Letsdiskuss Logo

Language


English


Ruchika Dutta

Teacher | पोस्ट किया | खेल


पूर्व हॉकी कप्तान मुकेश कुमार के खिलाफ FIR क्यों दर्ज़ हुई ?


1
0




amankumarlot@gmail.com | पोस्ट किया


भारतीय हॉकी टीम के पूर्व कप्तान मुकेश कुमार इन दिनों काफी चर्चा में बने हुए है | मुकेश कुमार के खिलाफ FIR दर्ज़ की गई है | आपको बता दें कि पूर्व हॉकी कप्तान मुकेश कुमार पर यह आरोप है कि उन्होंने खुद का और अपने भाई का SC का certificate बनाकर नौकरी हासिल की है |


Letsdiskuss


(courtesy -thehansindia )
मीडिया न्यूज़ टाइम्स ऑफ़ इंडिया के अनुसार भारतीय हॉकी टीम के पूर्व कप्तान मुकेश कुमार और उनके भाई एन सुरेश के खिलाफ सिकंदराबाद के बोवनपेली पुलिस स्टेशन में FIR दर्ज़ हुई और मामला बहुत ही संगीन बताया गया |

यह पूरा मामला साल 2007 में शुरू हुआ था और जब मुकेश और उनके भाई के खिलाफ शिकयत दर्ज़ हुई तो इस बात के लिए इंडियन एयरलाइंस के विजलेंस डिपार्टमेंट ने जांच शुरू की थी | जिसमें मामला साफ़ हुआ कि वाकई उन्होंने खुद को अनुसूचित जनजाति का बता कर नौकरी हासिल की | इस पूरे मामले पर 25 जनवरी को एफआईआर दर्ज की गई |

हॉकी टीम के पूर्व कप्तान मुकेश कुमार ने भारतीय टीम के लिए तीन बार ओलिंपिक खेला है | मुकेश कमार ने भारत के लिए कुल 307 मैचों में 80 गोल दागे किये और वह 1992 के बार्सिलोना, 1996 अटलांटा और 2000 के सिडनी ओलिंपिक खेलों में भारत की टीम का हिस्सा भी रह चुके है |


0
0

Blogger | पोस्ट किया


पूर्व भारतीय कप्तान और Team India की तरफ से तीन-तीन ओलंपिक में खेलने वाले पूर्व कप्तान मुकेश कुमार (Mukesh Kumar) एक ताजा विवाद ... पूर्व भारतीय कप्तान के खिलाफ धोखाधड़ी के मामले में FIR, 2007 में हुई थी पहली ... उन पर फर्जी जाति प्रमाण पत्र (Cast Certificate) बनवाकर नौकरी हासिल करने के मामले में IPC की धारा 420 और 471 के तहत FIR दर्ज की गई है।


0
0

');