घर बैठे-बैठे पैसे कमाये, क्या ऐसे विज्ञा...

S

| Updated on January 22, 2022 | Share-Market-Finance

घर बैठे-बैठे पैसे कमाये, क्या ऐसे विज्ञापन सही होते हैं ?

4 Answers
845 views
R

Rama Anuj

@ramaanuj7870 | Posted on July 5, 2018

"घर बैठे-बैठे पैसे कमाएं" कई ऐसे लुभावने ऑफर हर किसी को ललचाते हैं,और आजकल ये बहुत ही आमतौर पर दिखाई दिए जाते हैं,परंतु इनकी सत्यता कितनी हैं इसकी परख किये बिना झांसे में नही आना चाहिए ।


आज की बेरोजगार युवा पीढ़ियों को इस तरह के लालच जल्दी लुभाते हैं और वो बिना सोचे समझे इन लोगो के जाल में फंस जाते हैं । किसी भी कार्य को शुरू करने से पहले या फिर करने के बारे में सोचने से पहले पूरी जानकारी के साथ ही कदम आगे बढ़ाना चाहिए ।


घरेलू महिलाओं को भी ललचाने का ये बहुत ही आसान तरीका हैं,क्योंकि आज के दौर में हर किसी को अपने पैरों पर खड़े होने की चाह हैं। हर घर में इंटरनेट की सुविधा आ जाने से ऑनलाइन वर्क देने वाले लोग बहुत ही आसानी से आम लोगों तक अपनी पहुंच बना लेते हैं किंतु हमें बिना पूरी जानकारी प्राप्त किये इन पर भरोसा नही करना चाहिये ।


दिए गए कांटेक्ट नम्बर पर बात करके और इनके ऑफिस में जाकर पूरी खोजबीन के बाद ही विश्वास करना चाहिए । जरूरी नहीं कि हर बार ये गलत ही हो परंतु इनकी सत्यता पूरी खोजबिन के बाद ही पता चल सकती हैं,अतः सोच समझकर ही विश्वास का कदम उठाना चाहिए ।


Loading image...

0 Comments

@rahulashrivastava3892 | Posted on August 29, 2018

आजकल टीवी अखबारों में ऐसे बहुत से विज्ञापन आते हैं जो दावा करते है की आप घर बैठे बैठे पैसे कमा सकते है | अभी कुछ ही दिनों पहली की बात है की मैं रास्ते से जा रही थी और किसी ने मुझे एक कार्ड दिया जिसपर लिखा था कि घर बैठे बैठे आसानी से पैसे कमाएं | पहली चीज़ जो मेरे दिमाग में आयी वह यह थी कि क्या सचमुच ऐसे विज्ञापन सही होते हैं ?

मेरी राय में ऐसे विज्ञापन अधिकतर सच होते है | आजकल ऐसी बहुत सी कम्पनियाँ हैं जो आपको घर बैठके करने वाला काम देती हैं जिससे आप आसानी से पैसे कमा सकते है | कुछ जानी मानी कम्पनियाँ है जो आपकी घर बैठे पैसे कमाने में मदद कर सकती हैं परन्तु साथ ही ऐसी भी कम्पनियाँ है जो केवल आपको ठगना चाहती हैं |

यदि आप घर बैठे पैसे कमाना चाहते है तो Internshala और shine जैसी वेबसाइट कि मदद लीजिये न कि राह चलते लोगो द्वारा दी जानकारी की | आपको अपनी सुरक्षा का ख्याल रखना होगा और सही गलत के बीच का भेद समझना होगा | आप घर बैठे पैसा कमा सकते हैं परन्तु राह चलते मिलने वाले विज्ञापनों से नहीं बल्कि विश्वसनीय कंपनी या वेबसाइट से |

Loading image...
0 Comments
S

@setukushwaha4049 | Posted on January 21, 2022

घर बैठे-बैठें पैसे कमाने कुछ विज्ञापन सही भी होते है, और कुछ विज्ञापन फेक भीं होते है। क्योंकि अपने अक्सर देखा होगा जो दूसरे शहरों से लोग आपके शहर मे आकर जगह -जगह घर बैठें पैसे कमाने के विज्ञापन के बारे मे बताते है कि हमारी कम्पनी मे आप ज्वाइन करके घर बैठें पैसे कमा सकते है, ज़ब कम्पनी मे जॉब के लिए ज्वाइन करते है तो फिर घुश के तौर पर 2000₹ से 3000तक मांगते है कि आपकी जॉब लग जाएगी वो भीं आप घर बैठें ऑनलाइन जॉब करके पैसे कमा सकते है लेकिन पैसे देने होंगे और आप उनके झांसे मे आकर पैसे दे देते है, वह जॉब भीं नहीं देते है और वह लोग आपके पैसे लेके भाग जाते है।

Loading image...

0 Comments
logo

@krishnapatel8792 | Posted on January 21, 2022

आप सभी ने ऐसे कई विज्ञापनों के बारे में अवश्य पढ़े होंगे की उनके द्वारा आप घर पर बैठे-बैठे पैसे कमा सकते हैं लेकिन ऐसी विज्ञापन कुछ सही होते हैं जिनके द्वारा आप पैसे कमा सकते हैं और कुछ विज्ञापन झूठे होते हैं जिनको दिखाकर आप को लुभाया जाता है फिर आपसे पैसे लेकर भाग जाते हैं। इसी तरह घरेलू महिलाओं को भी जॉब के लिए लुभाया जाता है और उनसे घूस के तौर पर 3 से ₹4000 ले लिया जाता है इसलिए आपकी जानकारी के लिए मैं बताना चाहती हूं कि जब भी आपको इस तरह के ऑफर दिए जाएं तो आप सबसे पहले उसके बारे में पूरी जानकारी ले लें और इसके बाद भी जब आपको सही लगे कि यह ऑफर बिल्कुल सही है तब जाकर आप इस ऑफर को स्वीकार कर सकती हैं।Loading image...

0 Comments