| पोस्ट किया |
Accountant, (Kotak Mahindra Bank) | पोस्ट किया
0 टिप्पणी
"घर बैठे-बैठे पैसे कमाएं" कई ऐसे लुभावने ऑफर हर किसी को ललचाते हैं,और आजकल ये बहुत ही आमतौर पर दिखाई दिए जाते हैं,परंतु इनकी सत्यता कितनी हैं इसकी परख किये बिना झांसे में नही आना चाहिए ।
आज की बेरोजगार युवा पीढ़ियों को इस तरह के लालच जल्दी लुभाते हैं और वो बिना सोचे समझे इन लोगो के जाल में फंस जाते हैं । किसी भी कार्य को शुरू करने से पहले या फिर करने के बारे में सोचने से पहले पूरी जानकारी के साथ ही कदम आगे बढ़ाना चाहिए ।
घरेलू महिलाओं को भी ललचाने का ये बहुत ही आसान तरीका हैं,क्योंकि आज के दौर में हर किसी को अपने पैरों पर खड़े होने की चाह हैं। हर घर में इंटरनेट की सुविधा आ जाने से ऑनलाइन वर्क देने वाले लोग बहुत ही आसानी से आम लोगों तक अपनी पहुंच बना लेते हैं किंतु हमें बिना पूरी जानकारी प्राप्त किये इन पर भरोसा नही करना चाहिये ।
दिए गए कांटेक्ट नम्बर पर बात करके और इनके ऑफिस में जाकर पूरी खोजबीन के बाद ही विश्वास करना चाहिए । जरूरी नहीं कि हर बार ये गलत ही हो परंतु इनकी सत्यता पूरी खोजबिन के बाद ही पता चल सकती हैं,अतः सोच समझकर ही विश्वास का कदम उठाना चाहिए ।
0 टिप्पणी
Occupation | पोस्ट किया
घर बैठे-बैठें पैसे कमाने कुछ विज्ञापन सही भी होते है, और कुछ विज्ञापन फेक भीं होते है। क्योंकि अपने अक्सर देखा होगा जो दूसरे शहरों से लोग आपके शहर मे आकर जगह -जगह घर बैठें पैसे कमाने के विज्ञापन के बारे मे बताते है कि हमारी कम्पनी मे आप ज्वाइन करके घर बैठें पैसे कमा सकते है, ज़ब कम्पनी मे जॉब के लिए ज्वाइन करते है तो फिर घुश के तौर पर 2000₹ से 3000तक मांगते है कि आपकी जॉब लग जाएगी वो भीं आप घर बैठें ऑनलाइन जॉब करके पैसे कमा सकते है लेकिन पैसे देने होंगे और आप उनके झांसे मे आकर पैसे दे देते है, वह जॉब भीं नहीं देते है और वह लोग आपके पैसे लेके भाग जाते है।
0 टिप्पणी
| पोस्ट किया
आप सभी ने ऐसे कई विज्ञापनों के बारे में अवश्य पढ़े होंगे की उनके द्वारा आप घर पर बैठे-बैठे पैसे कमा सकते हैं लेकिन ऐसी विज्ञापन कुछ सही होते हैं जिनके द्वारा आप पैसे कमा सकते हैं और कुछ विज्ञापन झूठे होते हैं जिनको दिखाकर आप को लुभाया जाता है फिर आपसे पैसे लेकर भाग जाते हैं। इसी तरह घरेलू महिलाओं को भी जॉब के लिए लुभाया जाता है और उनसे घूस के तौर पर 3 से ₹4000 ले लिया जाता है इसलिए आपकी जानकारी के लिए मैं बताना चाहती हूं कि जब भी आपको इस तरह के ऑफर दिए जाएं तो आप सबसे पहले उसके बारे में पूरी जानकारी ले लें और इसके बाद भी जब आपको सही लगे कि यह ऑफर बिल्कुल सही है तब जाकर आप इस ऑफर को स्वीकार कर सकती हैं।
0 टिप्पणी