गुड्डन तुमसे ना हो पाएगा की कौन सी एक्ट्...

A

| Updated on September 3, 2019 | Entertainment

गुड्डन तुमसे ना हो पाएगा की कौन सी एक्ट्रेस बिग बॉस 13 में नजर आ सकती है ?

1 Answers
811 views
K

@komalverma6596 | Posted on September 3, 2019




छोटे परदे का फेमस रियलिटी शो बिग बॉस 13 का जल्दी ही टीवी पर आगाज़ होने वाला है, जिसके लिए हर दिन कुछ न कुछ खबर आती रहती है की आज किस सितारे ने क्या कह दिया | हालांकि इस सीज़न की सबसे ख़ास बात यह है के यह सिर्फ सितारा स्पेशल यानी बिना किसी आम आदमी के होने वाली है |


Loading image...courtesy-dnaindia

लेकिन इस बार खबर ये आ रही है की गुड्डन तुमसे ना हो पायेगा की लीड एक्ट्रेस दलजीत कौर ने इस शो में आने के लिए हामी भर दी है, जिसके लिए उन्होनें अपना शो भी छोड़ दिया है और जल्दी ही वह शो में नजर आएँगी |

Loading image...courtesy-Charmboard


इसके लिए दलजीत ने 'गुड्डन तुमसे ना हो पाएगा' शो को अलविदा कह दिया है खबर यहाँ तकहै कि दलजीत को जैसे ही 'बिग बॉस 13' में शामिल होने का मौका मिला, उन्होंने झट से हां कर दी और शो छोड़ दिया, फिलहाल वह नोटिस पीरियड पर चल रही हैं और दलजीत कौर अगले महीने इस शो को अलविदा कह देंगी |



मीडिया रिपोर्टस के अनुसार 13 सितंबर उनका लास्ट वर्किंग डे होगा | खबर आ रही है कि 'बिग बॉस 13' के लिए दलजीत के पूर्व पति शालीन भनोट को भी अप्रोच किया गया है, दलजीत ने साल 2015 में शालीन भनोट पर घरेलू हिंसा का आरोप लगाया था और फिर 2016 में तलाक ले लिया और अब 'बिग बॉस 13' 29 सितंबर से शुरू होगा और इस बार इसमें कई दिलचस्प प्रतिभागी नजर आएंगे | कहा जा रहा है इस बार चंकी पांडे, सिद्धार्थ शुक्ला, देवोलीना भट्टाचार्जी, आदित्य नारायण, मिहिका शर्मा, मुग्धा गोडसे और राजपाल यादव 'बिग बॉस 13' का हिस्सा बन सकते है |







0 Comments
गुड्डन तुमसे ना हो पाएगा की कौन सी एक्ट्रेस बिग बॉस 13 में नजर आ सकती है ? - letsdiskuss