संजय भंसाली की फ़िल्म रामलीला मे ज़ब दीपिका और रणवीर दोनों शूटिंग के दौरान दोनों एक -दूसरे के क्लोज्ड आये। क्योंकि शूटिंग के दौरान लव मेकिंग सीन मे रणवीर और दीपिका एक दूसरे के आँखों मे आँखों डाले हुये ऐसे खो गए कि रामललीला फ़िल्म मे शूटिंग कर रहे डायरेक्ट को सीन को कट बोलने के बाद भी वह दोनों इस कद्र एक दूसरे प्यार खोये हुये थे। इसके अलावा बाजीराव मस्तानी,पद्मवती फ़िल्म मे भी दीपिका और रणवीर एक साथ काम करते हुये नज़र आये दोनों की नजदीकी इतनी ज्यादा बढ़ने लगी कि उन दोनों ने शादी करने फैसला कर लिया और 14नवंबर 2018 को इटली मे रणवीर और दीपिका ने शादी कर लिया और एक -दूसरे के साथ जन्म जन्मत्रर के लिए शादी के बंधन मे बांध गए।Loading image...
कैसे हुई दीपिका और रणवीर की शादी?
2 Answers
343 views
आइए आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि दीपिका रणवीर की शादी कैसे हुई l रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण की शादी को 3 साल हो गए हैं।इन दोनों की शादी 14 नवंबर 2018 को इटली में हुई थी। कई सुपरहिट फिल्मों मैं रणवीर और दीपिका ने साथ काम किया है जैसे रामलीला,बाजीराव मस्तानी, पद्मावत । अंग लगा दे रे गाने की शूटिंग के दौरान दोनों बहक गए थे। इस गाने में किसिंग सीन बहुत पैसी नेट तरह से किया गया था इस फिल्म के बाद ही दोनों की लव स्टोरी शुरू हो गई। और इन दोनों ने शादी कर ली।Loading image...
0 Comments