कभी भी कोई लड़की खुद को खूबसूरत लुक देने के लिए सबसे पहले आँखों के मेकअप के बारें में सोचती है और अगर आंखों का मेकअप करना हो और आईलाइनर न हो, ऐसा तो हो ही नहीं सकता। आंखों को संवारने के लिए आईलाइनर लगाना बहुत जरूरी है यह आँखों को बोल्ड और खूबसूरत बनाने में मदद करता है। इसलिए यह बहुत जरुरी है के आईलाइनर सटीक तरह से और अच्छा लगाया जाये | आजकल बाजार में कई तरह से आईलाइनर मौजूद हैं, लेकिन इनमें सबसे अच्छे आईलाइनर कौन-से हैं, इसका फैसला करना मुश्किल हो जाता है। ऐसे में हम आपको आज यह बताएँगे आप अपनी आँखों को कैसे खूबसूरत बनाएं |
Loading image...
भारत में सबसे अच्छे आईलाइनर
- बॉबी ब्राउन लॉन्ग वीयर जेल आईलाइनर
इस आइ लाइनर में जेल बेस फॉर्मूला है। यह न सिर्फ वॉटरप्रूफ है, बल्कि यह पसीने में भी टिका रहता है। इसके अलावा, यह आइ लाइनर फैलता भी नहीं है। इसकी सबसे अच्छी बात यह है के यह 12 घंटे तक टिक सकता है।
Loading image...
- लोरियल पैरिस सुपरजेल इन्टेजा
यह स्मजप्रूफ व स्वेटप्रूफ आईलाइनर है। जिससे अगर आपको दूर से देखेगा तो उसे समझ आएगा आपके फेस में कुछ अलग लग रहा है | मगर हाँ इसका दूसरा पहलु यह है की यह आईलाइनर वॉटर रेजिस्टेंस तो है, लेकिन वॉटरप्रूफ नहीं है।
Loading image...
- कलरबार जस्ट स्मोकी आई पेंसिल
हाँ यह ब्रांड भले ही आपकी जेब पर थोड़ा भारी पड़े मगर आपके लुक को चार चाँद लगाने के लिए इससे अच्छा कुछ नहीं मिलेगा | इसका इस्तेमाल आप स्मोकी आंखें पाने के लिए कर सकते हैं। यह मैट टेक्सचर में है और वॉटरप्रूफ है।
Loading image...