इंडिया में पाए जाने वाले सबसे अच्छे आईला...

image

| Updated on July 28, 2023 | Health-beauty

इंडिया में पाए जाने वाले सबसे अच्छे आईलाइनर कौन से है ?

2 Answers
1,233 views

@hinakhana2310 | Posted on November 6, 2019

कभी भी कोई लड़की खुद को खूबसूरत लुक देने के लिए सबसे पहले आँखों के मेकअप के बारें में सोचती है और अगर आंखों का मेकअप करना हो और आईलाइनर न हो, ऐसा तो हो ही नहीं सकता। आंखों को संवारने के लिए आईलाइनर लगाना बहुत जरूरी है यह आँखों को बोल्ड और खूबसूरत बनाने में मदद करता है। इसलिए यह बहुत जरुरी है के आईलाइनर सटीक तरह से और अच्छा लगाया जाये | आजकल बाजार में कई तरह से आईलाइनर मौजूद हैं, लेकिन इनमें सबसे अच्छे आईलाइनर कौन-से हैं, इसका फैसला करना मुश्किल हो जाता है। ऐसे में हम आपको आज यह बताएँगे आप अपनी आँखों को कैसे खूबसूरत बनाएं |


Loading image...


भारत में सबसे अच्छे आईलाइनर

- बॉबी ब्राउन लॉन्ग वीयर जेल आईलाइनर
इस आइ लाइनर में जेल बेस फॉर्मूला है। यह न सिर्फ वॉटरप्रूफ है, बल्कि यह पसीने में भी टिका रहता है। इसके अलावा, यह आइ लाइनर फैलता भी नहीं है। इसकी सबसे अच्छी बात यह है के यह 12 घंटे तक टिक सकता है।

Loading image...


- लोरियल पैरिस सुपरजेल इन्टेजा
यह स्मजप्रूफ व स्वेटप्रूफ आईलाइनर है। जिससे अगर आपको दूर से देखेगा तो उसे समझ आएगा आपके फेस में कुछ अलग लग रहा है | मगर हाँ इसका दूसरा पहलु यह है की यह आईलाइनर वॉटर रेजिस्टेंस तो है, लेकिन वॉटरप्रूफ नहीं है।

Loading image...


- कलरबार जस्ट स्मोकी आई पेंसिल
हाँ यह ब्रांड भले ही आपकी जेब पर थोड़ा भारी पड़े मगर आपके लुक को चार चाँद लगाने के लिए इससे अच्छा कुछ नहीं मिलेगा | इसका इस्तेमाल आप स्मोकी आंखें पाने के लिए कर सकते हैं। यह मैट टेक्सचर में है और वॉटरप्रूफ है।

Loading image...


0 Comments
logo

@krishnapatel8792 | Posted on July 28, 2023

जब भी लड़कियां मेकअप करती है तो सबसे पहले अपनी आंखों का मेकअप करती हैं और आंखों का मेकअप करने के लिए आईलाइनर का होना आवश्यक है आज हम आपको बताएंगे कि हमारे भारत देश में पाए जाने वाले सबसे अच्छे क्वालिटी वाले आईलाइनर के नाम क्या है।

कलरबार जस्ट स्मोकी आई पेंसिल यह आई लाइनर मैट टेक्सचर में है और वाटरप्रूफ भी है हां लेकिन थोड़ा इसका दाम महंगा है लेकिन यह स्मोकी आई लाइनर बहुत ही अच्छा आईलाइनर है हमारे भारत देश का।

लोरियल पेरिस सुपर जेल इनटेजा यह भी इंडिया में पाया जाने वाला सबसे अच्छा आई लाइनर है।

Loading image...

0 Comments