| Updated on September 21, 2023 | Health-beauty
गर्मीं के मौसम में नाक से खून आयें तो क्या घरेलू उपाय करने चाहिए?
@sweetysharma7577 | Posted on April 30, 2019
ज्यादातर नकसीर की समस्या यानी कि नाक से खून आने की समस्या गर्मी के मौसम में होती है तो ऐसे में घबराए नहीं बल्कि कुछ घरेलू उपायों के द्वारा नकसीर की समस्या को रोका जा सकता है तो चलिए आज हम आपको नकसीर की समस्या से छुटकारा पाने के लिए कुछ घरेलू उपाय बताते हैं।
यदि आपके नाक से खून निकलता है तो ऐसे में आप शीशम के पत्ते को पीसकर उसका रस निचोड़ कर एक से दो बूंदे नाक में डालने से नाक से खून निकलना बंद हो जाता है।
दूसरा उपाय है प्याज का रस यदि आपके नाक से खून निकलता है तो ऐसे में आप प्याज के रस की दो बूंदे अपने नाक पर डाल सकते हैं, इसको डालने से नकसीर की समस्या बंद हो जाती है।Loading image...
और पढ़े- अगर सुबह पेट साफ नहीं होता तो उसके लिए क्या घरेलू उपाय करें?
@setukushwaha4049 | Posted on April 19, 2023
गर्मी के मौसम मे नाक से खून आये तो कुछ घरेलु उपायों क़ो अपनाना चाहिए -
•गर्मी के मौसम मे नाक से खून आये तो सिर मे ठंडा पानी डालें या फिर बर्फ की पट्टी अपने सिर मे रखे इससे नाक से खून आना बंद हो जाएगा।
•गर्मी के मौसम मे नाक से खून आये तो हमें नाक के पास प्याज़ काटकर रखना चाहिए इससे नाक से खून आना बंद हो जाएगा।
•गर्मी के मौसम मे नाक से खून आये तो बेल की पत्तियों क़ो मिलाकर पानी के साथ पीने से नाक से खून आना बंद हो जाता है।
Loading image...
@vandnadahiya7717 | Posted on September 20, 2023
दोस्तों गर्मियों का मौसम अपने साथ कई बीमारियों को भी लाता है जैसे आप सभी ने गर्मियों के मौसम में नाक से खून आने लगता है तो आज इस पोस्ट में हम आपको कुछ घरेलू उपाय बताएंगे जिससे की नाक से खून आना बंद हो जाएगा। यदि आप घर के बाहर जा रहे हैं और अचानक से आपके नाक से खून आने लगे तो आपको मुंह से जोर-जोर सांस लेने चाहिए और यदि तब भी खून बंद ना हो तो उसे व्यक्ति को बिस्तर में लेटा देना चाहिए और सरसों के तेल को गर्म करके रुई की सहायता से उसको डालना चाहिए। ऐसा करने से खून निकलना बंद हो जाएगा। और यदि आप घर के बाहर हैं और आपके पास केवल ठंडा पानी है तो आप उस ठंडे पानी को सिर पर डालें ऐसा करने से नाक से खून निकलना बंद हो जाता है।
Loading image...