System Analyst (Wipro) | पोस्ट किया |
| पोस्ट किया
दोस्तों गर्मियों का मौसम अपने साथ कई बीमारियों को भी लाता है जैसे आप सभी ने गर्मियों के मौसम में नाक से खून आने लगता है तो आज इस पोस्ट में हम आपको कुछ घरेलू उपाय बताएंगे जिससे की नाक से खून आना बंद हो जाएगा। यदि आप घर के बाहर जा रहे हैं और अचानक से आपके नाक से खून आने लगे तो आपको मुंह से जोर-जोर सांस लेने चाहिए और यदि तब भी खून बंद ना हो तो उसे व्यक्ति को बिस्तर में लेटा देना चाहिए और सरसों के तेल को गर्म करके रुई की सहायता से उसको डालना चाहिए। ऐसा करने से खून निकलना बंद हो जाएगा। और यदि आप घर के बाहर हैं और आपके पास केवल ठंडा पानी है तो आप उस ठंडे पानी को सिर पर डालें ऐसा करने से नाक से खून निकलना बंद हो जाता है।
0 टिप्पणी
fitness trainer at Gold Gym | पोस्ट किया
0 टिप्पणी
| पोस्ट किया
ज्यादातर नकसीर की समस्या यानी कि नाक से खून आने की समस्या गर्मी के मौसम में होती है तो ऐसे में घबराए नहीं बल्कि कुछ घरेलू उपायों के द्वारा नकसीर की समस्या को रोका जा सकता है तो चलिए आज हम आपको नकसीर की समस्या से छुटकारा पाने के लिए कुछ घरेलू उपाय बताते हैं।
यदि आपके नाक से खून निकलता है तो ऐसे में आप शीशम के पत्ते को पीसकर उसका रस निचोड़ कर एक से दो बूंदे नाक में डालने से नाक से खून निकलना बंद हो जाता है।
दूसरा उपाय है प्याज का रस यदि आपके नाक से खून निकलता है तो ऐसे में आप प्याज के रस की दो बूंदे अपने नाक पर डाल सकते हैं, इसको डालने से नकसीर की समस्या बंद हो जाती है।
और पढ़े- अगर सुबह पेट साफ नहीं होता तो उसके लिए क्या घरेलू उपाय करें?
0 टिप्पणी
Occupation | पोस्ट किया
गर्मी के मौसम मे नाक से खून आये तो कुछ घरेलु उपायों क़ो अपनाना चाहिए -
•गर्मी के मौसम मे नाक से खून आये तो सिर मे ठंडा पानी डालें या फिर बर्फ की पट्टी अपने सिर मे रखे इससे नाक से खून आना बंद हो जाएगा।
•गर्मी के मौसम मे नाक से खून आये तो हमें नाक के पास प्याज़ काटकर रखना चाहिए इससे नाक से खून आना बंद हो जाएगा।
•गर्मी के मौसम मे नाक से खून आये तो बेल की पत्तियों क़ो मिलाकर पानी के साथ पीने से नाक से खून आना बंद हो जाता है।
0 टिप्पणी