Official Letsdiskuss Logo
Official Letsdiskuss Logo

Language


English


श्याम कश्यप

Choreographer---Dance-Academy | पोस्ट किया | खेल


श्रीसंथ ने कैसे किया हार्दिक-राहुल का बचाव ?


0
0




amankumarlot@gmail.com | पोस्ट किया


हार्दिक पंड्या और के एल राहुल coffee with karan से वैसे ही काफी चर्चा में हैं | दोनों को करण के निमंत्रण में जाना इतना भारी पड़ेगा यह उनको भी नहीं पता था | अभी खबरों के अनुसार ये पता चला है कि हार्दिक पांड्या और के एल राहुल को अपने दिए विवादित बयान में सजा मिलने के बाद समर्थन भी मिलने लगा है |

Letsdiskuss (Courtesy : Zee News )

ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज अंपायर साइमन टॉफेल और भारत के एस. श्रीसंथ ने इन दोनों का समर्थन किया है | टॉफेल ने कहा है कि "इस मुद्दे को सावधानी से संभालना चाहिए क्योंकि हर कोई गलतियां करता है, लेकिन गलतियों से सीखने की जरूरत है " और वहीं, श्रीसंथ ने भी इनका समर्थन करते हुए कहा कि "पांड्या, राहुल ने गलती की, लेकिन विश्व कप में उनकी जरूरत है "

(Courtesy : पंजाब केसरी )

आपको बता दें कि हार्दिक पांड्या और केएल राहुल ने कारण के TV शो में महिलाओं के प्रति अपात्तिजनक बातें कहीं जो की बहुत गलत थी | अपनी इस गलती के लिए दोनों ने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) और प्रशासकों से माफ़ी मांगी है | अब इन दोनों पर जांच जारी है और तब तक इनके खेल पर प्रतिबन्ध लगा है |

भारतीय टीम के तेज गेंदबाज़ जो खुद प्रतिबंधित है, उन्होंने राहुल और हार्दिक का समर्थन करते हुए कहा है, कि ‘"सिर्फ इतना कह सकता हूं कि जो भी हुआ बहुत बुरा हुआ, लेकिन विश्व कप पास में है | हार्दिक और राहुल दोनों कभी न कभी मैदान पर वापसी करेंगे | मैं जानता हूं कि एक क्रिकेटर के लिए मैदान से दूर जाना कितना बुरा होता है | मैं बस उम्मीद कर सकता हूं कि बीसीसीआई उन्हें मैदान पर खेलने की अनुमति दे | जब एक बार उन्हें एहसास हो जाएगा तो वे वहां खेलेंगे, जहां उन्हें खेलना चाहिए "

(Courtesy : Lokmatnews.in )


0
0

');