आज के दौर में social media का चलन बहुत ज्यादा है, जिसमे से facebook आजकल ऑक्सीजन की तरह काम करता है, और अगर आपने अपना Facebook Account Disabled कर दिया है तो हम आपको बताते है कैसे आप उसे पुनः प्राप्त कर सकते है|
facebook को पुनः प्राप्त करने के आसान तरीके -
- अपने facebook account को आप तभी प्राप्त कर सकते है जब वह account 14 दिनों तक नामांकित हो उससे ज्यादा नहीं |
- अगला कदम ये होगा की आप facebook की official website का ही इस्तेमाल करे |
- उसके बाद आपको उसी mail id और paasword का इस्तेमाल करना होगा जो आपने पहले account में इस्तेमाल किया था , और फिर login करे |
- उसके बाद आप Cancel Deletion को access कर दे | उसके बाद आप अपना फेसबुक अकाउंट पहले की तरह फिर से इस्तेमाल कर सकते है बिना किसी परेशानी के |