बॉलीवुड के फेमस कपल में से एक माने जाने वालेपुलकित सम्राट और यामी गौतम ने एक दूसरे को सोशल मीडिया पर अनफॉलो कर दिया है, जी हाँ इसका कारण यह है की उन दोनों के रिश्ते में इतनी खटास आ गयी है कि उन दोनों का ब्रेकअप हो गया है , और इस बात से तो हम सभी पहले से वाकिफ है की पुलकित पहले से शादीशुदा थे, और उन्होनें यामी गौतम के लिए अपनी पहलीपत्नी को छोड़ दिया था, लेकिन उनका यह रिस्ता भी पहले की तरह टूट गया|
Loading image...
(courtesy-The Indian Express)
फिल्म " सनम रे " में यामी गौतम और पुलकित सम्राट एक साथ मुख्य किरदार में नज़र आये थे, और इसी दौरान यह दोनों एक दूसरे के साथ अच्छा समय बिताने लगे और इनकी नज़दीकियां इतनी बढ़ गयी की दोनों के प्यार की खबरें बॉलीवुड में आग की तरह वायरल हो गयी उसके बाद पुलकित सम्राट ने अपनी पहली पत्नी का हाथ छोड़ यामी गौतम का हाथ थामने का फैसला कर लिया |
Loading image...
(courtesy-movielikenepal)
उसी दौरान अपने एक इंटरव्यू में श्वेता ने बताया श्वेता के मुताबिक पुलकित ने मुश्किल दौर में उनका हाथ छोड़ दिया था जब उन्हें पुलकित की सबसे ज्यादा जरूरत थी। श्वेता ने खुलासा किया कि पुलकित ने ये शादी बहुत दिन तक लोगों से छुपा कर रखी ताकि उनके करियर पर कोई असर न पडे़। इसके बावजूद वो यामी के साथ अफेयर करते रहे। यही वजह थी की यामी गौतम और पुलकित सम्राट के रिश्ते में भी खटास आ गयी और दोनों ने एक दूसरे के साथ ब्रेकअप कर लिया |