क्या ये सच है पुलकित और यामी एक दूसरे से...

S

| Updated on May 24, 2023 | Entertainment

क्या ये सच है पुलकित और यामी एक दूसरे से अलग हो गए ,इसकी क्या वजह है ?

4 Answers
914 views

@shyamakashyapa1923 | Posted on March 5, 2019

बॉलीवुड के फेमस कपल में से एक माने जाने वालेपुलकित सम्राट और यामी गौतम ने एक दूसरे को सोशल मीडिया पर अनफॉलो कर दिया है, जी हाँ इसका कारण यह है की उन दोनों के रिश्ते में इतनी खटास आ गयी है कि उन दोनों का ब्रेकअप हो गया है , और इस बात से तो हम सभी पहले से वाकिफ है की पुलकित पहले से शादीशुदा थे, और उन्होनें यामी गौतम के लिए अपनी पहलीपत्नी को छोड़ दिया था, लेकिन उनका यह रिस्ता भी पहले की तरह टूट गया|


Loading image...

(courtesy-The Indian Express)

फिल्म " सनम रे " में यामी गौतम और पुलकित सम्राट एक साथ मुख्य किरदार में नज़र आये थे, और इसी दौरान यह दोनों एक दूसरे के साथ अच्छा समय बिताने लगे और इनकी नज़दीकियां इतनी बढ़ गयी की दोनों के प्यार की खबरें बॉलीवुड में आग की तरह वायरल हो गयी उसके बाद पुलकित सम्राट ने अपनी पहली पत्नी का हाथ छोड़ यामी गौतम का हाथ थामने का फैसला कर लिया |

Loading image...
(courtesy-movielikenepal)

उसी दौरान अपने एक इंटरव्यू में श्वेता ने बताया श्वेता के मुताबिक पुलकित ने मुश्किल दौर में उनका हाथ छोड़ दिया था जब उन्हें पुलकित की सबसे ज्यादा जरूरत थी। श्वेता ने खुलासा किया कि पुलकित ने ये शादी बहुत दिन तक लोगों से छुपा कर रखी ताकि उनके करियर पर कोई असर न पडे़। इसके बावजूद वो यामी के साथ अफेयर करते रहे। यही वजह थी की यामी गौतम और पुलकित सम्राट के रिश्ते में भी खटास आ गयी और दोनों ने एक दूसरे के साथ ब्रेकअप कर लिया |




0 Comments
S

@setukushwaha4049 | Posted on May 20, 2023


जी हाँ बिल्कुल यह सच है कि यामी और पुलकित एक -दूसरे से हमेशा के लिए अलग हो चुके है, यामी और पुलकित का रिलेशन टूटने की सबसे बड़ी वजह पुलकित के परिवार वालो को माना जाता है। परिवार के दबाव मे आकर पुलकित यामी से अलग हुये है, क्योकि पुलकित के परिवार वालो क़ो यामी बिल्कुल पसंद नहीं है और पुलकित के परिवार वाले नहीं चाहते कि यामी की शादी पुलकित से हो।Loading image...

0 Comments
V

@vandnadahiya7717 | Posted on May 23, 2023

दोस्तों यामी गौतम बॉलीवुड की एक जानी-मानी एक्ट्रेस हैं आज इस पोस्ट में हम बात करने वाले हैं कि सच में पुलकित और यामी गौतम एक दूसरे से अलग हो गए हैं तों उनके अलग होने की वजह क्या है। दरअसल बात यह है कि पुलकित के माता-पिता को यामी गौतम पसंद नहीं थी और वह नहीं चाहते थे कि पुलकित यामी गौतम से शादी करें इसीलिए अपने परिवार के चलते पुलकित को यामी गौतम से अलग होना पड़ा।

Loading image...

0 Comments
logo

@krishnapatel8792 | Posted on May 24, 2023

आज हम आपको इस आर्टिकल में बताएंगे कि पुलकित और यामी गौतम एक दूसरे से अलग हो चुके हैं और इसकी मुख्य वजह क्या है चलिए जानते हैं। जैसा कि आप सभी जानते हैं कि पुलकित और यामी एक दूसरे के साथ काफी दिनों से रिलेशनशिप में रह रहे हैं और जब पुलकित और यामी एक दूसरे से शादी के लिए अपने घर पर बात करते हैं तो पुलकित के फैमिली वाले यामी गौतम से शादी करने के लिए मना कर देते हैं क्योंकि पुलकित के फैमिली वालों को यामी गौतम बिल्कुल भी पसंद नहीं थी इसलिए।

Loading image...

0 Comments