Makeup artist at Jawed Habib | पोस्ट किया |
| पोस्ट किया
दोस्तों यामी गौतम बॉलीवुड की एक जानी-मानी एक्ट्रेस हैं आज इस पोस्ट में हम बात करने वाले हैं कि सच में पुलकित और यामी गौतम एक दूसरे से अलग हो गए हैं तों उनके अलग होने की वजह क्या है। दरअसल बात यह है कि पुलकित के माता-पिता को यामी गौतम पसंद नहीं थी और वह नहीं चाहते थे कि पुलकित यामी गौतम से शादी करें इसीलिए अपने परिवार के चलते पुलकित को यामी गौतम से अलग होना पड़ा।
0 टिप्पणी
Choreographer---Dance-Academy | पोस्ट किया
बॉलीवुड के फेमस कपल में से एक माने जाने वालेपुलकित सम्राट और यामी गौतम ने एक दूसरे को सोशल मीडिया पर अनफॉलो कर दिया है, जी हाँ इसका कारण यह है की उन दोनों के रिश्ते में इतनी खटास आ गयी है कि उन दोनों का ब्रेकअप हो गया है , और इस बात से तो हम सभी पहले से वाकिफ है की पुलकित पहले से शादीशुदा थे, और उन्होनें यामी गौतम के लिए अपनी पहलीपत्नी को छोड़ दिया था, लेकिन उनका यह रिस्ता भी पहले की तरह टूट गया|
0 टिप्पणी
Occupation | पोस्ट किया
जी हाँ बिल्कुल यह सच है कि यामी और पुलकित एक -दूसरे से हमेशा के लिए अलग हो चुके है, यामी और पुलकित का रिलेशन टूटने की सबसे बड़ी वजह पुलकित के परिवार वालो को माना जाता है। परिवार के दबाव मे आकर पुलकित यामी से अलग हुये है, क्योकि पुलकित के परिवार वालो क़ो यामी बिल्कुल पसंद नहीं है और पुलकित के परिवार वाले नहीं चाहते कि यामी की शादी पुलकित से हो।
0 टिप्पणी
| पोस्ट किया
आज हम आपको इस आर्टिकल में बताएंगे कि पुलकित और यामी गौतम एक दूसरे से अलग हो चुके हैं और इसकी मुख्य वजह क्या है चलिए जानते हैं। जैसा कि आप सभी जानते हैं कि पुलकित और यामी एक दूसरे के साथ काफी दिनों से रिलेशनशिप में रह रहे हैं और जब पुलकित और यामी एक दूसरे से शादी के लिए अपने घर पर बात करते हैं तो पुलकित के फैमिली वाले यामी गौतम से शादी करने के लिए मना कर देते हैं क्योंकि पुलकित के फैमिली वालों को यामी गौतम बिल्कुल भी पसंद नहीं थी इसलिए।
0 टिप्पणी