क्या दुनिया चीन को दंडित करने वाली है? अगर हाँ, तो बताओ कैसे? - letsdiskuss
Official Letsdiskuss Logo
Official Letsdiskuss Logo

Language


English


A

Anonymous

Sales Executive in ICICI Bank | पोस्ट किया |


क्या दुनिया चीन को दंडित करने वाली है? अगर हाँ, तो बताओ कैसे?


2
0




| पोस्ट किया


दोस्तों आप सभी जानते हैं कि कोरोना वायरस सबसे पहले चीन से ही आया था और यह करो ना वायरस केवल हमारे देश में नहीं बहुत से देश इसके चपेट में आ चुके हैं अमेरिका और ब्राजील जैसे देश अब चीन के दुश्मन बन चुके हैं चीन एक क्रूर देश माना जाता है क्योंकि यहां का मुख्यमंत्री किंग जॉन का अलग ही कानून है इस देश में ऐसे बहुत से कानून है जिससे लोगों को परेशानी होती है।

Letsdiskuss


1
0

pravesh chuahan,BA journalism & mass comm | पोस्ट किया


सभी देशों के हालात सामान्य होने के बाद चीन को दंडित करने का प्रयास तो जरूर करेंगे.सभी देश मिलकर चीन के खिलाफ कोई ना कोई कदम तो जरूर उठाएंगे. हर किसी के मन में यही सवाल होता है कि आखिर क्यों चीन ने इस वायरस को दुनिया से छुपाया और यह सवाल उठना लाजमी भी है. विश्व स्वास्थ्य संगठन पर आरोप है कि इस संस्था ने वायरस छुपाने में चीन का साथ दिया अगर चीन ने इस बात को दुनिया के सामने रख दिया होता कि उसके यहां वायरस ने जन्म ले लिया है तो शायद आज हर देश इतने बुरे हालातों में नहीं पहुंचते.


अभी की बात की जाए तो चीन के हालात अब ठीक हो चुके हैं और दुनिया के देशों के बात की जाए तो दुनिया का सबसे ताकतवर देश अमेरिका बुरी तरह से वायरस की चपेट में आया हुआ है बात करें इटली की फ्रांस की जर्मनी की या इंग्लैंड की सभी देश सभी वायरस की चपेट में फंसे हुए हैं.

अभी किसी देश को यही नहीं पता कि कब इस वायरस से निजात पाया जाएगा तो इस वक्त कोई इस बात को सोच नहीं सकता कि चीन से कैसे वायरस का बदला लिया जाए.

अभी इस बात को भी कहना गलत है कि चीन ने इस वायरस को फैलाया है यानी कि इसको फैलाने में चीन की चाल है ऐसा भी नहीं कहा जा सकता. मगर अमेरिका ने आरोप लगाया है कि इस वायरस को फैलाने की चीन की एक साजिश है और चीन ने अमेरिका पर आरोप लगाया है कि इस वायरस को अमेरिकी सेना ने चीन में फैलाया है यानी कि आरोप-प्रत्यारोप लगाना एक आम बात बन चुकी है.


हां कुछ बातो की वजह से सभी देशो को चीन को जरूर कटघरे में खड़ा करना चाहिए...

जब वायरस फैल रहा था, इस वायरस की पुष्टि करने वाले को क्यों गिरफ्तार कर लिया गया.

विश्व स्वास्थ्य संगठन ने चीन का साथ क्यों दिया.

जब चीन को पता था कि क्रोना नामक इस वायरस ने आतंक फैला दिया है तो उसने दुनिया को यह जानकारी क्यों नहीं दी क्यों सच्चाई सबके सामने छुपाए रखी






Letsdiskuss


1
0

| पोस्ट किया


जैसा कि आप सभी जानते हैं कि कोरोनावायरस की वजह से ना केवल हमारा भारत देश जूझ रहा है बल्कि अमेरिका, ब्राजील जैसे देश भी इसकी चपेट में आ चुके हैं सबसे ज्यादा कोरोनावायरस की चपेट में अमेरिका आया हुआ है अब ऐसे में यह कहना मुश्किल है कि चीन ने ऐसा क्यों किया क्यों कोरोनावायरस कोरोना जैसी महामारी को फैलाया इसकी तो कुछ वजह रही होगी तभी चीन ने इतना बड़ा कदम उठाया है अब लोगों का कहना है कि जब हालात सामान्य हो जाएंगे तो क्या सभी देशवासी मिलकर चीन को सजा देंगे या नहीं इस बात का निर्णय अभी तक नहीं लिया गया है।

Letsdiskuss


1
0

');