Official Letsdiskuss Logo
Official Letsdiskuss Logo

Language


English


Vikas joshi

Sales Executive in ICICI Bank | पोस्ट किया | खेल


पीवी सिंधु ने कौन सा खिताब जीता ?


4
0




Teacher | पोस्ट किया


भारत के इतिहास में एक नया पन्ना जुड़ गया है, भारतीय खिलाड़ी पीवी सिंधु ने साल के अंत में भारत को अपनी ओर से नए साल का तोहफा दे दिया है, जी हाँ बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु ने 2017 की की विश्व चैंपियन नोजोमी ओकुहारा को हराकर विश्व टूर में फाइनल्स (BWF World Tour Finals 2018) में अपनी जगह बना कर इस मुकाबले में जीत के साथ स्वर्ण पदक जीतने में सफल रहीं. जीत का माहौल बेहद गंभीर था मानो अंधेरो में कही से सूरज की रौशनी नज़र निकल आयी थी |
Letsdiskuss
काफी समय से पीवी सिंधु हार का चेहरा देख रही थी लेकिन, वो कभी पीछे नहीं हटने वाली थी ये बात उन्होंने विश्व टूर के फाइनल्स में अपनी जीत दर्ज़ करवा के साबित कर दिया | पीवी सिंधु ने कड़ी मेहनत की थी, और उन्होंने साबित कर दिया की वह हमेशा से ही बैडमिंटन स्टार थी और रहेगी |
पीवी सिंधु की इस जीत ने उनके लिए कई सारे और रास्तो को खोल दिया है और आने वाले कल के लिए उनके लिए यह एक सुनहरा अवसर साबित होगा | जिस तरह से पीवी सिंधु ने पिछले दिनों कई बार हार का समाना करा जैसे इंडिया ओपन, राष्ट्रमंडल खेल,और थाईलैंड ओपन जैसे विश्व चैम्पियनशिप और एशियाई खेल में पीछे रह गयी, लेकिन उनकी जीत के बाद इन बातो के मायने बदल गए है |
और आपको बता दे की विजेता पीवी सिंधु ने जून 2017 से लेकर जून 2018 के बीच कुल 85 लाख डॉलर की कमाई की है। उनकी इस कमाई में पुरस्कार राशि के अलावा विज्ञापन के जरिए मिलने वाली धन राशि भी शामिल है, और ये राशि भारतीय क्रिकेट खिलाड़ियों द्वारा कमाए जाने वाली राशियों से भी ज्यादा है |


2
0

students | पोस्ट किया


21-19, 21-17 हराकर पहली बार इस टूर्नामेंट के खिताब पर कब्जा जमाया है।


2
0

');