Official Letsdiskuss Logo
Official Letsdiskuss Logo

Language


English


Brij Gupta

Optician | पोस्ट किया |


आमिर खान की कुछ चुनिंदा फिल्में कौन सी हैं ?


6
0




pravesh chuahan,BA journalism & mass comm | पोस्ट किया


आमिर खान का जन्म 14 मार्च 1965 को महाराष्ट्र के मुंबई में हुआ था.आमिर खान अपने चाचा नासिर हुसैन की फिल्म 'यादों की बारात' में बाल कलाकार के रूप में नजर आए थे| आमिर खान को उनके करियर की बतौर लीड रोल पहली फिल्म ‘होली’ मिली. लेकिन यह फिल्म उनको खास मुकाम तक नहीं लेकर जा पाई. 'क्यामत से क्यामत तक'(1998) आमिर खान की वह पहली फिल्म थी जिससे आमिर खान बॉलीवुड में अपनी पहचान बनाने में कामयाब हुए थें|

आमिर खान की चुनिंदा फिल्में

सुपरहिट फिल्में ब्लॉकबस्टर फिल्में
क्यामत से क्यामत तक (1988) राजा हिंदुस्तानी(1996)
दिल (1990) गजनी(2008)
लगान (2001) 3ईडियट्स(2009)
रंग दे बसंती (2006) धूम 3(2013)
फना (2006) पीके(2014)
तारे जमीन पर(2017) दंगल(2016)

आमिर खान को पहली बार क्यामत से क्यामत तक के लिए बेस्ट डेब्यू एक्टर का पुरस्कार मिला.उसके बाद फिल्म राजा हिंदुस्तानी के लिए आमिर खान को सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का पुरस्कार मिला था|


Letsdiskuss


3
0

| पोस्ट किया


आमिर खान को तो आप सभी जानते हैं क्योंकि वह बॉलीवुड के जाने-माने अभिनेता में से एक है। इन्होंने कई फिल्मों में काम किया है और इनकी फिल्म मनोरंजन से भरपूर रहती हैं। आमिर खान का जन्म 14 मार्च 1965 को महाराष्ट्र के मुंबई में हुआ था और यहीं से उन्होंने अपनी फिल्म की शुरुआत की थी। यहां पर हम आपको आमिर खान की कुछ चुनिंदा फिल्मों के बारे में बताएंगे कि कौन कौन सी है।

राजा हिंदुस्तानी(1996)

रंग दे बसंती (2006)

फना (2006)

तारे जमीन( पर 2017)

3 ईडियट्स (2009)

तलाश (2012 )

गजनी (2008 )

धूम 3( 2013 )

यहां पर बताई गई सभी फिल्में आमिर खान की सभी रोमांचक फिल्में है।Letsdiskuss


3
0

');