Science & Technology

इंस्टाग्राम पर Followers बढ़ाने के आसान ...

V

| Updated on December 22, 2022 | science-and-technology

इंस्टाग्राम पर Followers बढ़ाने के आसान तरीके क्या है ?

4 Answers
4,863 views
logo

@rameshkumar7346 | Posted on January 3, 2019

इंस्टाग्राम एक बहुत ही Popular Social Networking साइट है और एक ऐसा प्लेटफार्म है जहाँ आप आसानी से लोगों तक अपनी बात रख सकते है | Instagram पर आप अपने Photos, Videos Share कर सकते है, यह Photos, Videos Share करने की बहुत अच्छी Site है, Instagram का इस्तेमाल आज कल सबसे ज्यादा Youngsters करते है | साथ ही इंस्टाग्राम एक ऐसी सोशल नेटवर्किंग साइट है जहाँ आप आसानी से कोई सामान खरीद या बेच सकते है |
Letsdiskuss
इंस्टाग्राम पर followers बढ़ाने के आसान तरीके -
- इंस्टाग्राम पर हमेशा रियल Followers को बढाए उन्हें ये लालच ना दे की वो अगर आपको फॉलो करेंगे तो आप भी उन्हें फॉलो करेंगे |
- हैशटैग्स का इस्तेमाल करे , हमेशा इस बात का ख्याल रखे की आप ज्यादा से ज्यादा हैशटैग्स का इस्तेमाल करे जो आपके पोस्ट से Relevance हो , जिन शब्दों का इस्तेमाल आपने अपने पोस्ट में किया है उन्हें भी हैशटैग्स में इस्तेमाल करे |
- हमेशा किसी भी पोस्ट को अपलोड करने के बाद कुछ शब्दों में उसके बारे में उसके बारे में लिखे जिसे caption कहते है , यह इसलिए जरुरी है क्योंकि कभी अगर आपके Followers को आपका पोस्ट समझने में दिक्कत हो तो वो caption से आपके पोस्ट को समझ सकते है |
- इंस्टाग्राम अकाउंट को Attractive बनाये , अगर आपके अकाउंट में पूरी जानकारी होगी जैसे आपकी Profile picture और Biography ऐसा करने से सामने वाला यूजर आपकी प्रोफाइल पर जरूर आएगा|
- अपने इंस्टाग्राम अकाउंट को बाकी सभी सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर करे , ऐसा करने से आपकी user connectivity बढ़ती है |
0 Comments
S

@setukushwaha4049 | Posted on December 20, 2022

इंस्ट्राग्राम मे फ्लोवस बढ़ाने के लिए सबसे पहले अपने अकाउंट पर एक अच्छी सी प्रोफाइल फोटो लगाए। क्योंकि अधिकतर लोग आपकी प्रोफाइल फोटो देखकर ही आपको फॉलो करते हैं। इसलिए अपनी प्रोफाइल फोटो को अच्छे से एडिट करके लगाएं जिससे लोगों को अट्रैक्टिव हो।

इंस्टाग्राम मे फ़ल्लोवेर्स बढ़ाने का एक तरीका यह है कि आपको अपने नीचे यानि केटेगरी से जुड़े अकाउंट को खोजना हैं और फिर उनके कंटेंट को एनालिस करना हैं उसके बाद उनसे भी बेहतर कंटेंट बनाना हैं, लेकिन याद रखे कंटेंट कॉपी नहीं होना चाहिए।

Article image

0 Comments
logo

@preetipatel2612 | Posted on December 21, 2022

जैसा कि आप सब जानते हैं कि इंस्टाग्राम आज की दुनिया का सबसे पॉपुलर नेटवर्क में से एक है। आज इंस्टाग्राम पर लाखों लोग अपनी शॉर्ट वीडियोस को डालकर पैसे कमा रहे हैं। इंस्टाग्राम ना केवल मनोरंजन के लिए होता है बल्कि घर बैठे पैसे कमाने का भी एक जरिया है। तो चलिए जानते हैं कि हम इंस्टाग्राम पर अपने फॉलोअर्स कैसे बढ़ा सकते हैं। इंस्टाग्राम पर फॉलोअर्स बढ़ाने के लिए आप रोजाना पोस्ट और रिल्स डाल सकती हैं। आप अपने इंस्टाग्राम अकाउंट को पब्लिक कर सकती हैं जिससे बहुत सारे लोग जुड़ सकते हैं। आप अपने फॉलोअर्स बढ़ाने के लिए इंस्टाग्राम पर पेड ऐडस भी चला सकते है।Article image

0 Comments
logo

@krishnapatel8792 | Posted on December 21, 2022

इंस्टाग्राम एक बहुत ही पॉपुलर सोशल प्लेटफॉर्म है जिसके माध्यम से लोग तरह-तरह के वीडियो डालकर शेयर करते हैं तथा लोगों का मनोरंजन करते हैं आज तो लोग इंस्टाग्राम पर वीडियो बनाकर काफी पैसा भी कमा रहे हैं इसके लिए फोल्लोवेर्स अधिक होना काफी मायने रखता है ऐसे में हम आपको Followers बढ़ाने के कुछ उपाय बताएंगे।

फॉलोवर्स बढ़ाने के लिए आपको अपने इंस्टाग्राम की डीपी पर अच्छी प्रोफाइल एडिट करके लगाएं ताकि लोगों का ध्यान आप की ओर आकर्षित हो और लोग आपको फॉलो करें।

इसके अलावा फॉलोवर्स बढ़ाने के लिए आप अपने अकाउंट को पब्लिक कर सकते हैं जिससे लोग आपकी रील्स देखकर आप को फॉलो कर सकते हैं।Article image

0 Comments