Official Letsdiskuss Logo
Official Letsdiskuss Logo

Language


English


Sweety Sharma

fitness trainer at Gold Gym | पोस्ट किया |


ज़िंदगी में खुश रहने के पांच तरीके क्या है ?


11
0




Media specialist | पोस्ट किया


ज़िंदगी में खुश रहना बहुत जरुरी है और वर्तमान में खुश रहना थोड़ा मुश्किल है। क्योकि वर्तमान में बहुत काम लोग है जो खुश रह पाते हैं फिर भी कोशिश तो की जा सकती है। आज आपको खुश रहने के 5 तरीके बताते हैं।

  • चीज़ों के महत्व को समझे :-

अगर आपको अपने जीवन में खुश रहना है तो आपको इस बात का ध्यान रखना होगा की जो चीज़ें आपके आपके आस-पास हैं उनका महत्व समझे। जब हम छोटी-छोटी चीज़ों का महत्व समझेंगे तभी हम ज़िंदगी में खुश हो पाएंगे।

  • अपने दिल और दिमाग को नियंत्रित करें :-

ज़िंदगी में खुश रहना है तो सबसे पहले अपने दिल और दिमाग को नियंत्रित करें। किसी भी काम को करने के लिए जब आप ये कहते हैं कि मेरा मन तो असल में आपका मन नहीं होता। आपका मन जब कोई काम करना चाहता और आपको लोगों की बातें रोकती हैं तब आप कोई भी काम सही नहीं कर पाते। इसके लिए अपने दिल और दिमाग को नियंत्रित रखें।



  • जीवन की अहमियत करें :-
अक्सर लोग परेशानी में रह कर अपने जीवन को ख़त्म कर लेते हैं या कोशिश करते हैं। जो इंसान अपने जीवन की अहमियत नहीं समझे वो कभी खुश नहीं हो सकते। जीवन में खुश होने के लिए जीवन को समझना पड़ता है और साथ ही खुद को इस बात का एहसास कराना होता कि आप अपने आप के लिए कितने महत्वपूर्ण है और कितने जरुरी है।
  • तुलना करना छोड़ दें :-
जो लोग अक्सर अपनी तुलना औरों से करते हैं वो लोग अपने जीवन में कभी खुश नहीं रह सकते। जब इंसान अपने आपको किसी ऐसे इंसान से जोड़ता है, या ऐसे इंसान से बराबरी करता है जो कि बहुत ऊँचे दर्ज़े का है तो अक्सर यह परेशानी होती है। इससे दो परेशानी होती है - एक तो यह कि मनुष्य उसके जैसा बनने के लिए सिर्फ मेहनत और मेहनत करता है और खुश होना भूल जाता है और दूसरा ये कि वह तनाव में आकर खुद को तकलीफ देता है और खुश नहीं रहता।

  • सिर्फ पाने की कोशिश न करें :-

जब हम किसी चीज़ को केवल पाने की चाहत रखते हैं तो अक्सर हमारे अंदर इंसानियत ख़त्म हो जाती है। जिसके कारण हम खुश रहना भूल जाते हैं क्योकिं हमारे अंदर किसी भी चीज़ की चाहत आ जाती है। जो इंसान सिर्फ पाने की कोशिश में लगा होता है वो वो अक्सर खुश होना छोड़ देता है।

Letsdiskuss

और पढ़े- ऐसी कोई कहानी जिसको पढ़कर आपकी ज़िंदगी में कुछ बदलाव आया हो ?


8
0

| पोस्ट किया


जिंदगी में खुश रहने के कई तरीके होते हैं

जब आपको लगे कि इस दुनिया में सबसे दुखी इंसान में हूं या जीवन कभी भी परेशान आए आप मोटिवेशनल कहानी जरूर पढ़ें इस कहानी में कई सच्ची का उल्लेख किया जाता है।

यदि आप अपने जीवन में खुश रहना चाहते हैं तो आप वही करिए जो आपको पसंद हो आप जमाने की मत सोचो के जमाने के लोग आपके बारे में क्या कहेंगे क्या सोचेंगे इस बात को सोचकर आप अपनी जिंदगी मत जीए अपनी जिंदगी खोलकर जिए आपका मन जो करे वही करें।

यदि आप अपने जीवन में खुश रहना चाहते हैं तो किसी दूसरे व्यक्ति से खुशी की कोई उम्मीद ना रखें।

जब हम किसी चीज को केवल पाने की चाहत रखते हैं तो अक्सर हमारे अंदर इंसानियत खत्म हो जाती है जिसके कारण हम रहना भूल जाते हैं क्योंकि हमारे अंदर किसी भी चीज की चाहत आ जाती है जो इंसान सिर्फ पाने की कोशिश में लगा रहता है दो अक्षर खुश होना छोड़ देता है।

बड़े बुजुर्ग कहते थे पहला सुख निरोगी काया स्वस्थ जीवन सबसे बड़ी सूखी होती है आपके पास करोड़ों की संपत्ति है लेकिन आपका शरीर स्वस्थ नहीं है आप कितना भी खुश चाहे नहीं रह सकते हैं।Letsdiskuss


8
0

| पोस्ट किया


आप जानना चाहते हैं कि जिंदगी में खुशी रहने के लिए हमें कौन से पांच तरीके अपनाने चाहिए तो चलिए बिना देरी किए हम आपको जिंदगी में खुश रहने के लिए कुछ तरीके बताते हैं जिनको अपना कर आप हमेशा खुश रह सकते हैं।

यदि आप जिंदगी में खुश रहना चाहते हैं तो सबसे पहले आपको लोगों की बातों को इग्नोर करना होगा क्योंकि लोगों का काम ही होता है दूसरों की खुशी से जलना।

इसके अलावा दुनिया में यदि आप खुश रहना चाहते हैं तो आपको छोटी-छोटी बातों में खुश रहने की आदत डालनी होगी।

खुश रहने के लिए रोजाना मोटिवेशन और कहानी की किताब पढ़िए।

इसके अलावा यदि आप खुश रहना चाहते हैं तो किसी दूसरे व्यक्ति से उम्मीद ना करें कि आपको उनके द्वारा खुशी मिलेगी इसलिए खुश रहने के लिए खुद पर निर्भर रहें।

खुशी दुनिया की एक ऐसी चीज है जिसे हम स्वयं प्राप्त करते हैं किसी और के द्वारा हम इसे प्राप्त नहीं कर सकते।

Letsdiskuss


7
0

Occupation | पोस्ट किया


जिंदगी मे खुश रहने के लिए इन पांच तरीको को अपनाये -

1. यदि आप अपने जीवन मे खुश रहना चाहते है, तो किसी दूसरे व्यक्ति से ख़ुशी की कोई उम्मीद ना रखे।

2. आपने आपको ख़ुश रखने के लिए आप वही करिये जो आपको पसंद है, अपने पसंद के अनुसार अपना जीवन व्यतीत करे, आपको डांस करना पंसद है तो आप डान्स करे, आपको बुक्स, मैगजीन,पढ़ना पसंद है तो पढ़िए और जीवन मे खुश रहिये।

3.यदि आप अपने जीवन मे खुश रहना चाहते है, तो आप वही करिये जो आपको पसंद हो, आप ज़माने की मत सोचो की ज़माने के लोग आपके बारे मे क्या सोचेंगे क्या कहेगे इस बात को सोचकर अपना जिंदगी मत जिए,अपनी ज़िन्दगी खुल कर जिए आपका जो मन करे वही करे।


4 जिंदगी मे खुश रहने के लिए उन लोगो की बात पर बिल्कुल ध्यान ना दे, जो बात -बात पर आपको परेशान और दुःखी करते है। आप उन लोगो के साथ समय बिताये जिनसे बात करके आपको ख़ुशी मिलती है।


5.जिंदगी मे खुश रहने के लिए खुद को इतना व्यस्त रखे कि आपके जिंदगी मे जो भी दुःख हो, उन सबको आप भूलकर खुश हो।

Letsdiskuss


7
0

| पोस्ट किया


दोस्तों आप सभी जानते हैं कि खुश रहना सेहत के लिए बहुत ही फायदेमंद होता है और दुखी रहने देना सिर्फ सेहत बिगड़ती है बल्कि परेशानियां भी होती है। इसीलिए लोगों को खुश रहना चाहिए आज इस पोस्ट में हम आपको खुश रहें के आसान तरीके बताएंगे। सबसे पहले आपको खुद में जो कमी है उसे कम करने की कोशिश करनी चाहिए और दूसरों की कमियों में ध्यान नहीं देना चाहिए। यदि आप ऐसे करते हैं तो आपके रिश्ते अच्छे से बने रहते हैं पर यदि आपको अपने लाइट को खुलकर इंजॉय करना चाहते हैं तो आपको यह ध्यान रखना चाहिए कि आपकी वजह से किसी को भी परेशानी ना हो। यदि आपको खुश रहेंगे तो आपकी सेहत अच्छी रहेगी खुश रहने के लिए आप अपने परिवार के साथ समय बताइए। इससे आप अपने परिवार के साथ खुशी के दो पल बिता पाएंगे। अपने दोस्तों को भी वक्त दीजिए तभी आप लाइफ में खुशी के साथ जीवन भर रह सकते हैं।

Letsdiskuss


6
0

| पोस्ट किया


आप जाना चाहते हैं जिंदगी में खुशी रहने के लिए हमें कौन से पांच तरीके हैं जब आपको लगे की सबसे दुखी इंसान में ही हूं बिना देरी कि हम आपको जिंदगी खुश रहने के लिए कुछ तरीकेजिसके अपना कर आप हमेशा खुश रह सकते हैं क्योंकि लोगों का काम यही होता है यह जीवन में कभी भी परेशानी आए मोटिवेशनल कहानी जरूर जो आपको पसंद हो जमाने के लोग आपके बारे में क्या सोचते हैं आप जमाने की बात

चीजों के महत्व को समझाएं

जिंदगी में खुशी अगर आपको अपने जीवन में कहना चाहते हैं तो आपको इस बात का ध्यान रखना जब छोटी सी छोटी चीजों का महत्व समझाइए

अपने दिल और दिमाग को नियंत्रित करें

जिंदगी में खुश रहना है तो सबसे पहले आपने दिन और दिमाग को नियंत्रित करें को लोगों की बात को रुलाती है

सिर्फ पाने की कोशिश करें

जहां किसी चीज को केवल अपने की चाहत रखते हैं पानी के लिए कोशिश लगा होता है Letsdiskuss


6
0

| पोस्ट किया


हमें अपनी जिंदगी में हमेशा खुश रहना चाहिए क्योंकि इससे बहुत सारा लाभ होता है जैसे कि हमारी बॉडी अच्छी और चमकते हुए दिखाई देती है खुश रहने के लिए आप इतना व्यस्त हो जाएगी कि सारे दुखों को भुला दीजिए और अपने काम में व्यस्त रहिए खुश रहने से हमारा मानसिक संतुलन भी अच्छा बना रहता है और जिंदगी में खुश रहने के लिए हमें छोटी-मोटी चीजों को भी समझना आवश्यक है जिंदगी में खुश रहने के लिए उन लोगों पर बिल्कुल भी ध्यान ना दें जो लोग आपको परेशान करते हैं बात-बात में दुखी करते हैं आपकी जिंदगी है खुलकर जी और इंजॉय करें खुश रहे जिंदगी में खुश रहने के लिए हमें पांच तरीकों को अपनाना चाहिए यदि आप खुश रहना चाहते हैं तो तो किसी दूसरे व्यक्ति से खुशी की कोई उम्मीद ना रखें यदि आप जिंदगी में खुश रहना चाहते हैं तो हमेशा आप वही कीजिए जो अच्छा हो आपको सही लगे Letsdiskuss


5
0

| पोस्ट किया


यदि आप अपनी जिंदगी में खुश रहना चाहते हैं तो आपको इन पांच चीजों को जरूर अपनाना चाहिए:-

  • यदि आप अपनी जिंदगी में खुश रहना चाहते हैं तो आप किसी और से उम्मीद मत रखिए। कि वह आपकी जिंदगी में आए और आपको खुशी दे।
  • आपको अपनी जिंदगी में खुश रहने के लिए आपको वही करना चाहिए जो आपको पसंद हो दुनिया के बारे में नहीं सोचना चाहिए कि दुनिया वाले क्या कहेंगे।
  • .आप अपने जीवन में इतना व्यस्त रहिए की आपको जो भी दुख हो उसको सोचने के लिए आपके पास समय ही ना हो। और छोटी-छोटी बातों पर खुश रहना चाहिए।
  • .यदि आप खुश रहना चाहते हैं तो आप कुछ ऐसे दोस्त बनाये जो आपका हर समय साथ दें जिनके होने पर आपको खुशी मिले। जिनसे बात करने पर आपको खुशी मिले।
  • .सबसे महत्वपूर्ण कि आप अपने परिवार के साथ खुश रहते हैं तो आप अपने परिवार को समय दें और उनके साथ अपना जीवन व्यतीत करें।

Letsdiskuss


5
0

');