एक बच्चा एक शिक्षक से क्या चाहता है?

S

| Updated on June 28, 2023 | Education

एक बच्चा एक शिक्षक से क्या चाहता है?

5 Answers
335 views
logo

@krishnapatel8792 | Posted on March 25, 2022

आज यहां पर सवाल पूछा गया है कि एक बच्चा एक शिक्षक से क्या चाहता है? तो अक्सर सभी बच्चे एक शिक्षक से यही उम्मीद रखते हैं कि उन्हें उनके शिक्षक ऐसा ज्ञान दे की भविष्य में आगे चलकर वह ज्ञान उनके काम आ सके वे बड़े होकर पढ़ लिख कर एक ऐसा व्यक्ति बने जिससे उसके माता-पिता का नाम रोशन हो। और दुनिया में उसका नाम चले। अक्सर सभी बच्चे अपने शिक्षकों से यह उम्मीद रखते हैं कि उनका शिक्षक एक अच्छा इंसान हो उनकी हर तकलीफ में उनकी मदद करें उनका साथ दें और उनके साथ दोस्तों की तरह रहे यही उम्मीद हर बच्चे को हर शिक्षक से होती है।Loading image...

0 Comments
S

@setukushwaha4049 | Posted on May 18, 2022

हर एक बच्चा अपने शिक्षक से अच्छी शिक्षा की उम्मीद रखता है, क्योंकि सरकारी स्कूलो मे कुछ ऐसे शिक्षक भी होते है, जो क्लास मे बच्चो को पढ़ाने के लिए नहीं आते है। क्योंकि सरकारी शिक्षको की सैलरी फिक्स्ड रहती है, वह चाहे बच्चो को क्लास मे पढ़ाने आये चाहे ना आये। लेकिन यह गलत है, क्योंकि बच्चो का भविष्य खराब होता है, इसलिए हर एक शिक्षक का कर्तव्य है कि वह क्लास मे समय से आये और बच्चों को अच्छे से पढाये ताकि बच्चे पढ़ लिख कर अपने दम पर आगे चलकर कुछ बने, और अपने शिक्षको तथा माता -पिता दोनों का नाम रोशन करे।Loading image...

0 Comments
M

@meenakushwaha8364 | Posted on June 22, 2023

एक बच्चा एक शिक्षक से अच्छी शिक्षा चाहता है कि उसका शिक्षक उसे अच्छी शिक्षा दे सके। क्योंकि आज कल सरकारी स्कूलो मे शिक्षक आपने वेतन से मतलब रखते है उन्हें पता रहता है कि सरकारी पद पर है उनका महीना पूरा होते ही पूरा वेतन मिलेगा जिस कारण से वह कक्षा मे बच्चो क़ो पढ़ाने नहीं जाते है, ऐसे मे बच्चो की पढ़ाई सही से नहीं हो पाती है और बच्चो क़ो सही ढंग से शिक्षा नहीं मिल पाती है।Loading image...

0 Comments
V

@vishalgupta5844 | Posted on June 26, 2023

एक बच्चा एक शिक्षक से ये चाहता है की जो शिक्षक है वो अपना सम्पूर्ण ज्ञान उस बच्चे को मिले ताकि वो बच्चा बड़ा होकर कुछ अपने देश के लिए व अपने माता पिता के लिए वह कुछ कर पाए जिससे वो बच्चा अपने स्कूल व कॉलेज टाइम मैं वो बच्चा अपना सब कुछ उस शिक्षक को ही मानता है जो उससे एक अच्छा व ईमानदार व्यक्ति बनाएगा जिस कारण व बच्चा शिक्षक पर इस लिए ज्यादा भरोसा करता है और हर बच्चा यही चलता है Loading image...

0 Comments
V

@vandnadahiya7717 | Posted on June 27, 2023

दोस्तों आज इस पोस्ट में हम बताएंगे की एक बच्चा एक शिक्षक से क्या चाहता है तो हम आपको बता दे कि हर हर एक बच्चा यही चाहता है कि उन्हें उनके शिक्षक द्वारा अच्छी से अच्छी शिक्षा दी जाए। जिससे वे अपने उज्जवल भविष्य के लिए आगे बढ़ सके। एक बच्चा जो अपने शिक्षा के प्रति जितना कृतज्ञ होता है शिक्षक का भी कर्तव्य होता है कि वह अपने छात्रों के प्रति कृतज्ञ रहे और अपनी जिम्मेदारी को समझें।

Loading image...

0 Comments