अक्षरधाम मेट्रो स्टेशन से छलांग लगाने वाली लड़की का नाम दिया है, उसकी उम्र 24वर्ष है वह पंजाब के होसियारपूर की रहने वाली युवती है। युवती एक वर्ष पहले गुरुग्राम की एक छोटी सी कंपनी मे जॉब करती थी, फिर वह जॉब छोड़कर पंजाब निकाल गई और वहाँ पर फिल्पकार्ड कंपनी मे जॉब करने लगी तथा उसे जॉब से निकाल दिया गया जिस वजह से वह बहुत परेशान थी, और वह तनाव मे थी और वह होशियारपुर से दिल्ली के लिए निकली, वही कश्मीरी गेट मे पहुंचने पर गुरुवार के दिन सुबह अक्षरधाम मेट्रो स्टेशन पहुंचीऔर वह सुबह 7:30बजे समय था तब यात्रियों की नज़र प्लेटफार्म नंबर 2पर पड़ी तभी वह युवती ऊपर छलांग लगाने के लिए खड़ी थी लोगो ने बहुत कोशिश की उस युवती को बचाने की लेकिन वह तनाव मे आकर अक्षरधाम मेट्रो स्टेशन से छलांग लगाकर अपनी जान दे दी।
Loading image...