Current Topics

अक्षरधाम मेट्रो स्टेशन से छलांग लगाने वा...

S

| Updated on May 7, 2022 | news-current-topics

अक्षरधाम मेट्रो स्टेशन से छलांग लगाने वाली युवती का क्या हुआ, वह कौन थी?

2 Answers
377 views
S

@setukushwaha4049 | Posted on April 25, 2022

अक्षरधाम मेट्रो स्टेशन से छलांग लगाने वाली लड़की का नाम दिया है, उसकी उम्र 24वर्ष है वह पंजाब के होसियारपूर की रहने वाली युवती है। युवती एक वर्ष पहले गुरुग्राम की एक छोटी सी कंपनी मे जॉब करती थी, फिर वह जॉब छोड़कर पंजाब निकाल गई और वहाँ पर फिल्पकार्ड कंपनी मे जॉब करने लगी तथा उसे जॉब से निकाल दिया गया जिस वजह से वह बहुत परेशान थी, और वह तनाव मे थी और वह होशियारपुर से दिल्ली के लिए निकली, वही कश्मीरी गेट मे पहुंचने पर गुरुवार के दिन सुबह अक्षरधाम मेट्रो स्टेशन पहुंचीऔर वह सुबह 7:30बजे समय था तब यात्रियों की नज़र प्लेटफार्म नंबर 2पर पड़ी तभी वह युवती ऊपर छलांग लगाने के लिए खड़ी थी लोगो ने बहुत कोशिश की उस युवती को बचाने की लेकिन वह तनाव मे आकर अक्षरधाम मेट्रो स्टेशन से छलांग लगाकर अपनी जान दे दी।

Loading image...

0 Comments
logo

@krishnapatel8792 | Posted on May 7, 2022

आज हम आपको जानकारी देते हैं कि अक्षरधाम मेट्रो स्टेशन से छलांग लगाने वाली लड़की कौन थी और उसने ऐसा क्यों किया? बताया जा रहा है कि लड़की की उम्र 24 वर्ष थी, और वह पंजाब के होशियारपुर की रहने वाली थी कहा जा रहा है कि लड़की 1 वर्ष पहले गुरुग्राम के एक छोटी सी कंपनी में जॉब करती थी लेकिन वह वहां से पंजाब चली गई और वहां की एक फ्लिपकार्ट कंपनी में जॉब करने लगी लेकिन किसी वजह से उसे जॉब से निकाल दिया गया था जिसके कारण वह बहुत परेशान हुई थी। और गुरुवार के दिन सुबह 7:30 बजे उसने मेट्रो स्टेशन में जाकर छलांग मार दी जिसकी वजह से उसकी मृत्यु हो गई।Loading image...

0 Comments
अक्षरधाम मेट्रो स्टेशन से छलांग लगाने वाली युवती का क्या हुआ, वह कौन थी? - letsdiskuss