Official Letsdiskuss Logo
Official Letsdiskuss Logo

Language


English


श्याम कश्यप

Choreographer---Dance-Academy | पोस्ट किया |


Nubia Alpha क्या है ?


1
0




Engineer,IBM | पोस्ट किया


नूबिया ने हाल ही में मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस में Nubia Alpha स्मार्टफोन पेश किया है | यह एक ऐसा स्मार्टफोन है जिसे आप कलाई पर बांड कर आसानी से कही भी ट्रेवल कर सकते है , यह स्मार्टफोन मोबाइल वर्ल्ड में नूबिया की सबसे अच्छी खोजों में से एक रही है | जहाँ हर तरफ मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस में सभी स्मार्टफोन कंपनियां अपने फोल्डेबल स्मार्टफोन शोकेस करने में लगी हुई थी वही नूबिया ने अपना कलाई पर पहनने वाला ास्मार्टफोने दिखा कर कुछ नया शोकेस किया | वही दूसरी तरफ अभी इसे IFA में पेश किया गया था, लेकिन तब इसे यूज करने नहीं दिया गया था और ये कॉन्सेप्ट के तौर पर दिखाया गया था |


Letsdiskuss

(courtesy -Priceboon )

Nubia Alpha के ख़ास फीचर्स

- Nubia Alpha में 4 इंच की फ्लैग्जिबल OLED डिस्प्ले

- वेयरेबल में एंड्रॉयड बेस्ड कस्टम ऑपरेटिंग सिस्टम

- घड़ी के हिसाब से इसे कस्टमाइज किया गया

- स्क्रीन के ऊपर की तरफ से इसे ड्रैग करके जरूरी इनफॉर्मेशन निकल सकते है

- जेस्चर कंट्रोल फीचर दिया गया है

- फिंगर्स वेव करके स्क्रॉल करने का ऑप्शन है ( यह फीचर सेटिंग में जाकर एक्टिव करना पड़ता है )

- हार्ट रेट सेंसर मौजूद है

- फिटनेस ट्रैकर से जुड़े सभी फीचर मौजूद है

- wifi का ऑप्शन दिया गया है

- म्यूजिक सुन सकते हैं

- सबसे अच्छी बात आप आसानी से इससे सेल्फी क्लिक कर सकते है

- इसमें आपको पांच मेगापिक्सल कैमरा मिलेगा

- आसानी से फिल्में देख सकते है

- इसमें आपको कालिंग करने का ऑप्शन भी मिलता है


1
0

blogger | पोस्ट किया


Nubia ने दुनिया का पहला वेयरेबल स्मार्टफोन किया वाला Nubia Alpha स्मार्टफोन हुआ लॉन्च,


0
0

');