टेली - बैंकिंग का आशय टेलीफोन की हेल्प से बैंकिंग जानकारी लेने तथा व्यवहार करना है! कंप्यूटर सिस्टम पर इंटरनेट की सहायता से जो बैंकिंग सूचना प्राप्त की जाती है,वह सब टेलीफोन की सहायता से भी प्राप्त की जा सकती है! टेली - बैंकिंग वह बैंकिंग सेवा है,जो बैंक के ग्राहक को उसके खाते से संबंध में जानकारी प्रदान करती है तथा बैंकिंग व्यवहार करने में हेल्प करती है! टेलीफोन से डायल कर घर बैठे बैंकिंग के सारे व्यवहार (खाते की जानकारी,चेक की जानकारी, रुपया जमा करना,निकालना धनराशि का हस्तांतरण करना आदि) किए जा सकते हैं!
खाते के विवरण को फैक्स के द्वारा प्राप्त किया जा सकता है!
टेली बैंकिंग क्या है?
1 Answers
2,590 views
R
@rajnipatel6804 | Posted on November 12, 2021
0 Comments