Official Letsdiskuss Logo
Official Letsdiskuss Logo

Language


English


Krishna Patel

| पोस्ट किया |


किस तरह के लोगों से दूर रहना चाहिए?


35
0




| पोस्ट किया


क्या आप जानते हैं कि हमें किस तरह के लोगों से दूर रहना चाहिए नहीं जानते होंगे तो आज मैं आपको इस आर्टिकल में बताती हूं कि हमें किस तरह के लोगों से दूर रहना चाहिए

- जो अपने हिसाब से रहे और दूसरों को अपने हिसाब से ना रहने दे।

- जो ऐसे करते हुए भी अपने आप को सदा पीड़ित ही दिखाएं।

- जिनका व्यक्तित्व ही झूठ के लिबास से सरोवर हो।

- जो रिश्तो का मान न रखें या दिखावे के लिए बहुत सारे रिश्ते बनाए।

- हर एक बात के लिए दूसरों को दोषी ठहराया है।Letsdiskuss


18
0

| पोस्ट किया


चलिए जानते हैं कि हमें किस तरह के लोगों से 100 कदम की दूरी बनाए रखना चाहिए। जो व्यक्ति हमेशा बात बात पर झूठ बोलता हो ऐसे व्यक्ति से हमें हमेशा दूरी बनाए रखना चाहिए। हमें ऐसे व्यक्ति से दूर रहना चाहिए जो घमंड में चूर रहता हो। इसके अलावा जो व्यक्ति दूसरों का मजाक उड़ाते हो उससे हमें हमेशा दूर रहना चाहिए । जो व्यक्ति आपको हमेशा अपने हिसाब से चलने के लिए कहे उस व्यक्ति से हमें हमेशा दूर रहना चाहिए। जो व्यक्ति कदम कदम पर आपका अपमान करता हो उसे आप हमेशा दूरी बनाकर रखें।Letsdiskuss


18
0


दोस्तों आज हम इस पोस्ट में आपको बताएंगे कि किस तरह के लोगों से दूर रहना चाहिए। आचार्य चाणक्य ने कहा है कि हमें ऐसे लोगों से दूर रहना चाहिए जो मुंह पर मीठी बात करते हैं और पीठ पीछे हमें मारने या बर्बाद करने की बातें करते हैं ऐसे लोग वे विश के प्याले के समान होते हैं जिसमें ऊपर से दूध भरा हो और नीचे विश रहता है। हमें उन लोगों से दूर रहना चाहिए जो मुंह के सामने अच्छी बातें करते हैं और हमारी पीठ के पीछे हमारी बुराई करते हैं। ऐसे लोग आस्तीन के सांप होते हैं। जो मौका मिलते ही हमें बर्बाद कर सकते हैं। इसीलिए ऐसे लोगों से दूर रहना चाहिए।

Letsdiskuss


17
0

Occupation | पोस्ट किया


दुनिया मे कुछ ऐसे लोग होते है, जो दिखवाटी करते है उनसे दूरी बनाकर रखे क्योकि ऐसे लोग बड़ी -बड़ी फेकते है और दिखवाये के लिए बोलते है कि ज़ब कभी मुश्किल वक़्त आये तो हमें याद करना लेकिन ज़ब मुश्किल वक़्त आता है तो साथ देने के बजाय वह साथ छोड़ कर भाग जाते है ऐसे लोगो से दूरी बनाकर रखे जीवन मे हमेशा खुश रहेंगे।


इसके अलावा दुनिया मे ऐसे कुछ लोग होते है, जो अपने मतलब के लिए दूसरे लोगो से मतलब रखते है ऐसे लोगो से दूर रहना चाहिए, क्योकि वह अपने मतलब के लिये मीठी सामने वाले व्यक्ति से मीठी -मीठी बात करेंगे, और ज़ब उनका मतलब निकाल जाएगा तो वह सीधे मुँह बात तक ना करते है।

Letsdiskuss


17
0

Preetipatelpreetipatel1050@gmail.com | पोस्ट किया


हमें हमेशा मतलबी और बुरे लोगों से दूर रहना चाहिए। क्योंकि मतलबी लोग सिर्फ अपने मतलब से याद करते हैं और बाद में हमें अकेला छोड़ देते हैं। और वही बुरे लोगों के साथ रहने से हमारे अंदर भी बुरे प्रभाव पड़ने लगते हैं जिसके कारण हमारे समाज में हमारी निंदा होती है। क्योंकि,कहा जाता है कि जैसी संगति वैसा ही असर। इसके अलावा हमें हमेशा अजनबी लोगों से दूर रहना चाहिए। क्योंकि,आज की इस दुनिया में कोई अपना नहीं होता है।Letsdiskuss


16
0

');