Sisters day कब मनाया जाता है? - letsdiskuss
Official Letsdiskuss Logo
Official Letsdiskuss Logo

Language


English


Sumil Yadav

| पोस्ट किया |


Sisters day कब मनाया जाता है?


21
0




Blogger | पोस्ट किया


ऐसे तो अपनो के साथ हर दिन खूबसूरत होता है। किसी भी अपने को एक किसी खास दिन की आवश्यकता नही होती है। फिर भी हम किसी एक दिन अपने पिता, भाई, माता, बहन को यह बताते है के वह हमारे और हमारे जीवन मे कितनी महत्वपूर्ण है और उनका हमको  उनकी कितनी जरूरत है। उनके बिना हमारा जीवन अधूरा है। 

 

उन्ही खूबसूरत पलो को बयान करने के लिए साल में अगस्त महीने के पहले रविवार को  sisters day  मनाया जाता हैं। 

हम सभी जानते है, बहने क्या होती हैं । बहने हमारे सुख दुख की साथी होती है। हमारे बचपन का सहारा होती हैं। बड़ी हो तो माँ के जैसे संभालती है और छोटी हो तो दोस्त के तरह बन जाती हैं। 

वह हमेशा हमे पापा की डांट से बचाती है और कभी कभी हमसे बहुत लडाई करती हैं। 

वह हमारा ख्याल रखती है, हमे प्यार देती हैं। 

जो बात हम अपने माता पिता से नही कर सकते वह बात हम अपनी बहन से आसानी से कर लेते है । 

Sister day की शुरुआत 1996 मे अमेरिका मे रहने वाली ट्रिसिया एलोग्राम ने की थी। वह भाई बहन के रिश्ते को संजोकर रखना चाहती थी। उसे जश्न के साथ मनाना चाहती थी। 

बहन -  बहन की तो बात ही अलग होती है। उनमे कुछ भी चीजे अलग नही होती फिर वह चाहे कपड़े हो, मेक अप हो ।  दोनो एक दूसरे की बेस्ट फ्रेन्ड होती हैं। 

अपनी बहन को एक दिन स्पेशल फिल करवाने के लिए हम एक दिन मनाते है।

Sisters day पर हम अपनी बहन के साथ मूवी देखने जा सकते है।

शॉपिंग पर, उसकी पसंदीदा खाना बना सकते है। उसका

रूम डेकोरेट कर सकते है, उसके पसंद का कोई गिफ्ट भी उसे दे सकते है या फिर उसके लिए स्पेशल कार्ड बना कर उसे दे सकते है। 

 

 

Letsdiskuss

 


9
0

| पोस्ट किया


चलिए दोस्तों आज हम आपको बताते हैं की सिस्टर डे कब मनाया जाता है। दोस्तों आप सभी जानते हैं की सिस्टर एक अनमोल चीज होती है सिस्टर के बिना सारा घर खाली लगता है अगर हमारे सिस्टर हमारे साथ होती है तो हम उसे हर बातें शेयर करते है और वह हमारा हर सुख दुख में साथ देती है। पर क्या आपको पता है की सिस्टर डे कब मनाया जाता है अगर नहीं पता है तो चलिए हम आपको बताते हैं की सिस्टर डे कब मनाया जाता है।

हर साल अगस्त महीने के पहले रविवार को राष्ट्रीय सिस्टर डे मनाया जाता है।

चलिए हम आपको बताते हैं कि आप सिस्टर डे पर क्या कर सकते हैं-

सबसे पहले तो आप सिस्टर डे के दिन अपनी बहन को एक प्यारा सा मैसेज उसके आंखों के सामने बोलकर या व्हाट्सएप में भेज कर उसे विश कीजिए।

चलिए हम आपके सिस्टर डे की मैसेज बताते हैं कि आप अपने सिस्टम को कैसे मैसेज भेज सकते हैं-

जब आप अपने सिस्टम को मैसेज लिखो तो उसमें यह लिखिए की,

प्यारी बहन तुम मेरे जीवन की अनमोल चीज हो

तुम ही मेरे दुख और सुख की साथी हो।

तुमसे कोई प्यारा नहीं है और ना ही तुमसे कोई अच्छा है मेरे जीवन की सबसे प्यारी चीज तुम हो इसलिए इस प्यारे दिन को मेरी तरफ से सिस्टर दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं (हैप्पी सिस्टर डे मेरी प्यारी सिस्टर )।

आप इस मैसेज के साथ अपने सिस्टम को कोई गिफ्ट भी भेज सकते हैं,जैसे की गिफ्ट में आप उसे कफ गिफ्ट कर सकते हैं और कप में हैप्पी सिस्टर डे लिखा हो और उसकी फोटो लगी हो यह गिफ्ट बहुत ही खूबसूरत होता है आप इस गिफ्ट को अपने सिस्टम को जरूर दीजिए।

इसके बाद अपने सिस्टम को आप फोन का कवर, कपड़े, वॉच इत्यादि भी दे सकते हैं।

अगर आपके पास इन सब चीजों को देने के लिए पैसा नहीं तो आप ₹5 वाले चॉकलेट भी दे सकते हैं।

 

Letsdiskuss

 


4
0

| पोस्ट किया


शायद आप नहीं जानते होंगे की सिस्टर डे कब मनाया जाता है तो कोई बात नहीं चलिए हम आपको बताते हैं:-

दोस्तों जिस तरह वर्ष में एक बार फादर्स डे, मदर्स डे, मनाया जाता है इस तरह साल में एक बार  सिस्टर डे के रूप में भी मनाया जाता है। लेकिन सिस्टर डे कब मनाया जाता है चलिए जानते हैं। दोस्तों मैं आपको बता दूं कि हर वर्ष सिस्टर डे अगस्त महीने के पहले  सप्ताह  मे मनाया जाता है। इस दिन आप अपनी बहनों के प्रति प्यार एवं सम्मान व्यक्त कर सकते हैं। इसके अलावा आप अपनी बहनों को गिफ्ट, सरप्राइज प्लैन या पार्टी देकर उन्हें स्पेशल महसूस करा सकते हैं।

 

चलिए दोस्तों हम आपको बताते हैं कि बहनों का रिश्ता किस तरह से एक दूसरे से जुड़ा होता है।

दोस्तों जैसा कि आप सभी जानते हैं की बहन इस दुनिया की सबसे अच्छी दोस्त होती हैं। जो अपनी बहन के लिए किसी से भी लड़ सकती है। एक अच्छी बहन जरूर के समय में हमेशा अपनी बहन का साथ निभाती है चाहे कितनी भी लड़ाइयां क्यों ना होती हो लेकिन जब एक बहन को दूसरे बहन की जरूरत होती है तो हमेशा बहाने एक साथ रहती हैं।

 

आइये हम आपके सिस्टर डे का इतिहास बताते हैं:-

दोस्तों सिस्टर्स डे का इतिहास साल 1996 का है। इस दिन को मनाने की शुरुआत ट्रिसिया  एलोग्राम मेमिफ़्स, टेनेसी संयुक्त राज्य अमेरिका के निवासी थी। सिस्टर डे मनाने के पीछे का उनका उद्देश्य लोगों को बहनों का सम्मान करने के साथ-साथ है उनके प्यार और भावनाओं के प्रति आभार व्यक्त करना था उनका कहना था कि यदि आपके पास कोई बहन है तो आप बहुत भाग्यशाली हैं। और यह भी कहती है की बहनों का रिश्ता सिर्फ खून से नहीं बनता इसलिए इस दिन को आप अपने कजिन सिस्टर इन लॉ के साथ भी  धूमधाम के साथ सेलिब्रेट कर सकते हैं।

 

Letsdiskuss

 

 


2
0

');