Official Letsdiskuss Logo
Official Letsdiskuss Logo

Language


English


Ruchika Dutta

Teacher | पोस्ट किया |


कमर में दर्द होने पर कौन सा व्यायाम करना चाहिए ?


6
0




Preetipatelpreetipatel1050@gmail.com | पोस्ट किया


  • आज के जमाने मे तो बड़ों से लेकर छोटो तक कमर दर्द की समस्या पाई जाती है जिन्हें दूर करने के लिए हम कुछ व्यायाम को जानेंगे।
  • कमर दर्द को कम करने के लिए भुजंगासन बेहद ही फायदेमंद होता है। इस आसन को आप अपने घर में भी बड़ी आसानी से कर सकते हैं। जिसमें आपका शरीर की मुद्रा फन उठाए सांप की तरह दिखाई देती हैं ।
  • पीठ का दर्द कम करने के लिए आप शलभासन को भी कर सकते है। इसको आप पेट के बल लेट कर कर सकते है।Letsdiskuss


3
0

fitness trainer at Gold Gym | पोस्ट किया


वर्तमान समय में कमर दर्द एक ऐसी समस्यां बन गयी है जिससे बड़ी उम्र के लोग ही नहीं बल्कि ज्यादातर युवा भी पीड़ित है | बढ़ती उम्र के साथ कमर दर्द की समस्या भी बढ़ती जाती है, और अगर वक़्त रहते इसका इलाज़ नहीं करवाया गया तो आगे चल कर यह बड़ी समस्या बन सकती है | कमर दर्द की परेशानी ज्यादातर महिलाओं में पायी जाती है |


कमर दर्द से निजात पाने के लिए आसान व्यायाम -

- मर्कट आसन -
इस आसान का अर्थ होता है बंदर, यह आसान करते वक़्त व्यक्ति बंदर जैसा दिखता है | यह एक ऐसा आसान है जिसे करने से कमर दर्द , पेट की चर्बी , कम करने में लाभकारी होता है | अगर इस योग का अभ्यास रोज़ाना किया जाएँ तो कभी भी हाथ पैर में दर्द नहीं होता है |

Letsdiskuss (Courtesy : YouTube )

- एकपाद उत्तानासन -
कमर दर्द करने के लिए यह आसान भी बहुत लाभकारी होता है, साथ ही इस योग आसान से पेट की सभी समस्यायों से निजात मिलती है ,और आंतों, लिवर और किडनी की परेशानियों को दूर करने में भी फायदेमंद है।

(Courtesy : apollolife.com )

-शलभासन -
शलभासन की अंतिम मुद्रा में शरीर टिड्डी जैसा लगता है, इसलिए इसे टिड्डी आसान के नाम से भी जाना जाता है। यह कमर एवं पीठ दर्द कम करने के लिए बहुत लाभकारी आसन माना जाता है। इस आसान के नियमित अभ्यास से आप अपने पुराने से पुराने कमर दर्द से आराम पा सकते हैं |

(Courtesy : ArtofLiving.org )


3
0

| पोस्ट किया


आइए दोस्तों आज हम आपको बता रहे हैं कि जिन लोगों के कमर में दर्द होता है तो उन्हें कौन सा व्यायाम करना चाहिए। अधिकतर लोग अपने कमर के दर्द से लेकर परेशान रहते हैं कि उन्हें क्या करना चाहिए तो कमर दर्द होने पर हमें सबसे पहले सुबह उठकर सर्वप्रथम शलभासन व्यायाम करना चाहिए। और

कमर दर्द होने पर हमें भुजंगासन व्यायाम करना चाहिए क्योंकि भुजंगासन बेहद शरीर के लिए अच्छा व्यायाम होता है।Letsdiskuss


3
0

| पोस्ट किया


कमर दर्द होना आज के समय में एक आम बात हो गई है हर दूसरा व्यक्ति कमर दर्द की समस्या से परेशान है आज हम आपको कमर दर्द से छुटकारा पाने के लिए कुछ योगासन बताएंगे।

कंधरासन

इस आसन को करने के लिए आपको चटाई पर लेट जाना है इसके बाद अपने दोनों घुटनों को मोड़कर बट्स के पास ले जाना है और बाजुओं को सीधा करके कमर के पास रखना है। कुछ पल के लिए सांस को रोक कर रखना है फिर धीरे-धीरे सांस को वापस अवस्था में लाना है इस आसन को 4 से 5 बार करना है और कुछ ही दिनों में कमर दर्द की समस्या ठीक हो जाएगी। इसके अलावा है आप भुजंगासन, चक्रासन, मकरासन योग आसन कर सकते हैं।Letsdiskuss


3
0

Occupation | पोस्ट किया


शलभासन-

कमर दर्द होने पर शलभासन व्यायाम करना चाहिए, शलभासन व्यायाम करने के लिए जमीन पर मैट क़ो बिछाकर पेट के बल लेटकर दोनों हथेलियों क़ो जांघो के नीचे ले जाये ,फिर दोनों पैरो की एडियों क़ो आपस मे जोड़कर पैरो क़ो ऊपर ले जाये फिर नीचे लाये, लम्बी सांस ले इस तरह से बार -बार पैरो क़ो ऊपर, नीचे की तरफ ले आये।

चक्रासन -

कमर दर्द होने पर चक्रासन व्यायाम करना चाहिए,कमर दर्द होने पर मांसपेशियों क़ो मजबूत करने के लिए चक्रासन व्यायाम करना बहुत ही फायदेमंद होता है।Letsdiskuss


1
0

');