Official Letsdiskuss Logo
Official Letsdiskuss Logo

Language


English


अनीता कुमारी

Home maker | पोस्ट किया | ज्योतिष


बसंतपंचमी के दिन कौन से काम नहीं करना चाहिए ?


4
0




Content Writer | पोस्ट किया


बसंतपंचमी के दिन माता सरस्वती का पूजन किया जाता है | इस दिन माता सरस्वती का पूजन जो भी इंसान अपने दिल से करता हैं उसको माता सरस्वती बुद्धि का वरदान देती है और जीवन में वह इंसान हमेशा सफल होता है |

बसंतपंचमी के दिन कुछ ऐसे काम भी हैं, जिनको करना सही नहीं है | आइये आपको बताते हैं ऐसे कौन से काम है जो बसंतपंचमी को नहीं करना चाहिए |
- बसंतपंचमी के दिन काले रंग के वस्त्र न पहने | पीले या सफ़ेद रंग के कपड़े पहने |
- इस दिन फसल नहीं काटनी चाहिए और न ही किसी पेड़ की कटाई या छटाई करना चाहिए |
- इस दिन जितना हो सके अच्छा कहें, क्योकिं इस दिन सरस्वती जी आपकी जुबान पर कब विराजमान हो इसका कुछ पता नहीं होता |
- पूजा करते समय अच्छे शबों का प्रयोग करें, किसी भी बुरे शब्दों का प्रयोग आपकी पूजा के फल को निष्फल कर सकता है |
- इस दिन पितृ तर्पण भी किया जाता है, इस दिन घर में लड़ाई झगड़ा न करें |
- बिना स्नान किये भोजन ग्रहण न करें, स्नान कर के सरस्वती जी का पूजन जरूर करें |
- इस दिन मांशाहारी भोजन या मदिरा का सेवन न करें, इससे सरस्वती जी नाराज होती है, जिसके कारण आपके जीवन में लक्ष्मी का वास भी नहीं रह पाता |
- अगर आप पुखराज रिंग धारण करने वाले हैं, तो आपको रिंग इस दिन धारण करना चाहिए यह बहुत शुभ होती है |
Letsdiskuss
(Courtesy : Times Now Hindi )


2
0

| पोस्ट किया


जैसा कि आप सभी जानते हैं कि बसंत पंचमी के दिन माता सरस्वती यानी कि विद्या की देवी की पूजा की जाती है इस साल 5 फरवरी को बसंत पंचमी का त्यौहार मनाया जाएगा। लेकिन ऐसे बहुत से काम है जिन्हें भूलकर भी बसंत पंचमी के दिन नहीं करना चाहिए नहीं तो मां सरस्वती जी का बुरा प्रकोप पड़ता है।

बसंत पंचमी के दिन पेड़ पौधों को नहीं काटना चाहिए क्योंकि इसी दिन से बसंत ऋतु का आगमन होता है।

बसंत पंचमी के दिन बिना स्नान किए भोजन ग्रहण नहीं करना चाहिए स्नान करने के बाद ही भोजन करना चाहिए।

बसंत पंचमी के दिन लाल,काले, रंग के वस्त्र नहीं पहनना चाहिए इस दिन पीले रंग के वस्त्र पहनना चाहिए।Letsdiskuss


2
0

Occupation | पोस्ट किया


बसंतपंचमी के दिन हमें किसी व्यक्ति से लड़ाई,झगड़ा नहीं करना चाहिए तथा किसी व्यक्ति क़ो अपशब्द नहीं बोलना चाहिए।


बसंतपंचमी के दिन शराब, मांस,सिगरेट का सेवन बिल्कुल नहीं करना चाहिए, यदि आप शराब,सिगरेट का सेवन करने माँ सरस्वती आप पर क्रोधित होंगी।

बसंतपंचमी के दिन माँ सरस्वती की पूजा करते समय पीले रंग के वस्त्र पहनना चाहिए, क्योकि माँ सरस्वती का पसंदीदा रंग पीला होता है।Letsdiskuss


1
0

');