Entertainment / Lifestyle

रश्मिका मंदाना और विक्की कौशल के किस विज...

A

| Updated on June 25, 2022 | entertainment

रश्मिका मंदाना और विक्की कौशल के किस विज्ञापन ने विवाद खड़ा कर दिया है?

2 Answers
2,884 views
A

@abhinavkumar4574 | Posted on June 19, 2022

कुछ विज्ञापन ऐसे होते हैं जो भारतीय सामाजिक ढांचे पर फिट नहीं बैठते हैं। इसलिए इस तरह के विज्ञापन विवादित हो जाते हैं। अभी हाल ही मेंरश्मिका मंदाना और विक्की कौशल के किस विज्ञापन ने विवाद खड़ा कर दिया है? विवादित टीवी विज्ञापन पर हुआ है।

आपको बता दें कि रश्मिका मंदाना और विक्की कौशल के विवादित विज्ञापन के कारण यह दोनों चर्चा के विषय बने हुए हैं।

विज्ञापन में जानी मानी कंपनी के अंडर वियर का विज्ञापन दिखाया गया है, जिसमें actor Vicky Kaushal एक्सरसाइज सीखने के लिए एक योगा क्लास में है। योग एक्सरसाइज करते समय उनका अंडरवियर का ऊपरी हिस्सा इलास्टिक वाला जिस पर ब्रांड का नाम लिखा है, दिखाई दे रहा है और एक्सरसाइज सिखाने वाली ट्रेनर इस अंदाज पर फिदा हो जाती है। यह एक तरह का अश्लील विज्ञापन बताया जा रहा है। इस तरह के विज्ञापन दिखाए जाने से समाज पर दुष्प्रभाव पड़ता है जिस कारण से इस विज्ञापन पर रोक लगाने की मांग की जा रही है।

Loading image...

आपको बता दें कि विज्ञापन की सामाजिक जिम्मेदारी होती है कि वह जिस समाज के लिए विज्ञापन तैयार कर रहा है उसकी भावनाओं का ख्याल रखना चाहिए।

सोशल मीडिया पर इस अंडरवियर गारमेंट्स के विज्ञापन की आलोचना यूजर्स कर रहे हैं। योगा थीम पर बनी इस विज्ञापन में योग सीखने वाले विकी कौशल और योग सिखाने वाली रश्मिका मंदाना नजर आ रही है। जिसमें रश्मिका मंदाना एक योग ट्रेनर है और पुरुषों के अंडरवियर को देखने की प्रति उनकी उत्सुकता दिखाई गई है। इस विज्ञापन को देखकर लोग नाराजगी भी जाहिर कर रहे हैं। क्योंकि भारतीय समाज में किसी महिला के द्वारा पुरुष अंडरवियर को देखे जाने की उत्सुकता को स्वीकार नहीं किया जाता है। जो कि यह एक तरह से असामाजिक बात है। इसलिए इस विज्ञापन की आलोचना की जा रही है। ऐसे में दोनों कलाकारों को अपनी आने वाली फिल्मों में भी आलोचना का शिकार होना पड़ रहा है।

0 Comments
logo

@krishnapatel8792 | Posted on June 24, 2022

हाल ही में विकी कौशल और रश्मि मंदना का एक एड सोशल मीडिया पर काफी तहलका मचाए हुए हैं। यह एक अंडरवियर का ऐड है. जहां रश्मि विकी कौशल के अंडरवियर को देखकर अजीब इशारे करती हैं और मुस्कुराती है। बार-बार बहाने से उसे देखती है। यह एक तरह का अश्लील विज्ञापन बताया जा रहा है। इस तरह के विज्ञापन से समाज पर गलत प्रभाव पड़ता है। इसीलिए इस विज्ञापन को बंद करने की मांग की जा रही है। क्योंकि विज्ञापन की कुछ सामाजिक जिम्मेदारी होती है कि वह जिस समाज के लिए विज्ञापन तैयार कर रहा है उसकी भावनाओं का ख्याल रखना चाहिए कि इससे किसी भी व्यक्ति को शर्मिंदगी ना महसूस हो।Loading image...

0 Comments