Occupation | पोस्ट किया
आज हम यहाँ पर कुछ बॉलीबुड क़े बेस्ट हार्ट टचिंग सांग्स क़े नाम बताएंगे। आप इन सांग्स को सुनने क़े बाद आपके दिल को अलग ही सुकून मिलेगा, आप ज़ब चाहे इन सांग्स को सुन सकते है।
•बारिश बन जाना
•थोड़ा थोड़ा प्यार हुआ तुमसे
•वजह तुम हो
•आशिकी का गम
•प्यार करते हो ना
•साँसो का चलना थम सा गया
•जाने वाला लौट कर आया क्यों नहीं
•रोई ना जो याद मेरी आयी ना
•तेरी दुनिया मेरे रब्बा
•बस तुम मेरे पास रहो।
0 टिप्पणी
| पोस्ट किया
आइए दोस्तों आज हम कुछ ऐसे बॉलीवुड सॉन्ग के बारे में बता रहे हैं जो बेस्ट हार्ट टचिंग सांग्स क़े नाम से जाने जाते है। और इन गाने को सुनने से काफ़ी ज्यादा अच्छा रिलैक्स फील होता है.।
कि हमें आशिकी आ गई
सावन आया है
सुन सुन बरसात की धुन
तेरी दुनिया मेरे रब्बा
आशिकी का गम
मेरी जिंदगी है तू
खुशी जब भी तेरी
तूने बड़ा सताया है मुझे
0 टिप्पणी
| पोस्ट किया
आज यहां पर सवाल पूछा गया है कि बॉलीवुड के सबसे बेस्ट और हार्ट टचिंग सोंग्स कौन-कौन से हैं तो चलिए हम आपको बताते हैं कि बॉलीवुड की सबसे बेस्ट और हार्ट टचिंग सॉन्ग कौन-कौन से आप सुन सकते हैं। जिसको सुनने में आपको बहुत ही अच्छा महसूस होगा और आप इन सॉन्ग को रोज सुन सकते हैं।
तेरा यार हूं मैं
जग सुना लागे
तेरे जैसे यार कहां
ए दिल आशियाना
कि थोड़ा थोड़ा प्यार हुआ तुमसे
जब मैं बादल बन जाऊं तुम भी बारिश बन जाना
तेरा मेरा रिश्ता
तारों के शहर
तुम ही आना
इस तरह के बॉलीवुड के ऐसे बहुत से हार्ट टचिंग सॉन्ग है जिन्हें सुनने के बाद आपका मन बिल्कुल उदास हो जाएगा।
0 टिप्पणी