जॉन अब्राहम के साथ किस फिल्म में नज़र आने...

S

| Updated on March 9, 2019 | Entertainment

जॉन अब्राहम के साथ किस फिल्म में नज़र आने वाली है मौनी रॉय ?

1 Answers
979 views

@shyamakashyapa1923 | Posted on March 9, 2019

छोटे परदे से अपने करियर की शुरुआत करने वाली मौनी रॉय ने बड़े परदे पर भी बड़ी मज़बूती से अपने कदम जमा लिये है और वह बैक टू बैक बड़े बड़े सितारों के साथ काम करती हुई नज़र आ रही है | आपको बता दें कि मौनी रॉय जल्दी ही आपको जॉन अब्राहम के साथ फिल्म 'रॉ' में नज़र आने वाली है |


Loading image...(courtesy-DBPOST)


इतना ही बल्कि मौनी रॉय इन दिनों जॉन अब्राहम के साथ के इस फिल्म के प्रमोशन में जोरो शोरो से बिजी है, वही अपने एक इंटरव्यू में उन्होनें अपने रिलेशनशिप को ले कर यह खुलाशा किया की " मैं सिंगल हु और अपने जीवन में एक शै व्यक्ति की तलाश कर रही हूँ, और मैं इन दिनों बहुत बिजी हूँ इसलिए अभी मेरे पास रिलेशनशिप के बारें में सोचने का वक़्त नहीं है " और मैं बहुत खुश हूँ की मुझे इतनी अच्छी फिल्मों में काम करने का मौका मिल रहा है जिसके लिए में अपना 100%देना चाहती हूं |


Loading image... (courtesy-Bollywoodlife)

आपको बता दें की इन दिनों मौनी रॉय को ले कर यह खबरें फैली हुई थी की वह अभिनेता मोहित रैना के साथ रिलेशनशिप में हैं, हालांकि इन ख़बरों को दोनों ने ही नकारते हुए कहा की ऐसा कुछ भी नहीं है हम दोनों सिंगल है | खबरें तो यहाँ तक थी की मौनी रॉय और अभिनेता मोहित रैना शादी भी करने वाले है लेकिन एक दूसरे को वक़्त न दें पाने के कारण इन दोनों का ब्रेकअप हो गया |

Loading image... (courtesy-Bollywoodlife)
ऐसा बताया जा रहा है की मौनी रॉय फिल्म 'रॉ के अलावा 'ब्रह्मास्त्र' में भी हम सबको नजर आने वाली है, और उन्हें इस फिल्म में नेगेटिव किरदार दिया गया है, और इतना ही नहीं मौनी इन फिल्मों के अलावा राजकुमार राव के साथ 'मेड इन चाइना' में भी काम कर रही हैं |


0 Comments