मलेरिया वाले मच्‍छरों से बचने के लिए किस...

S

| Updated on September 18, 2023 | Health-beauty

मलेरिया वाले मच्‍छरों से बचने के लिए किस तेल का इस्तेमाल करें?

4 Answers
793 views

@trrishnabhattacharya6847 | Posted on August 9, 2019

अक्सर देखा जाता है की गर्मियों के महीने में मलेरियां वाले मच्छर बहुत अटैक करते है, लेकिन आपको बता दें की मच्छरों से बचने का सबसे अच्छा और सरल उपाय है एसेंशियल ऑयल का इस्तेमाल जो की इस जान लेवा बीमारिस इ बचा सकता है। जैसा कि हम सभी जानते हैं, मच्छरों के काटने से बहुत सी बीमारियां हो सकती हैं, जैसे- डेंगू, मलेरिया, चिकनगुनिया आदि। वैसे तो कुछ शहरों और गांवों में लोगों को मच्छरों के साथ रहने की आदत होती है। लेकिन मच्छरों का भयावह रूप तब सामने आता है जब इनसे सम्बन्धित बीमारियां हमें नुकसान पहुंचाती हैं और कभी कभी जानलेवा भी बन जाती है |


Loading image...courtesy-elombah.com

वैसे साधारण तौर पर देखा गया है के मच्‍छर भगाने के लिए एंटी-मॉस्कीटो कॉइल्स सहित कई तरह के प्रोडक्ट्स का इस्‍तेमाल करते हैं। हालांकि इन प्रोडक्ट्स के बहुत से साइड इफेक्ट्स भी होते हैं। ऐसे में इनके ज्यादा इस्तेमाल से बचना चाहिए। इसकलिये आज हम आपको प्राकर्तिक से जुड़ी कुछ चीज़ों के बारें में बताएँगे जिनसे आप मलेरिया वाले मच्छरों से दूर रह सकते है |
- लेमनग्रास ऑयल -
मच्छर और खटमल भगाने में के लिए लेमनग्रास ऑयल का इस्तेमाल लंबे समय से किया जाता रहा है। यह कहीं भी आसानी से उपलब्ध होता है, इसलिए काफी लोकप्रिय भी है। इसका इस्तेमाल करने के कुछ घंटों तक मच्छर और खटमल आपसे दूर ही रहेंगे।
- तुलसी का तेल -
तुलसी कई असाध्य रोगों के उपचार में इस्तेमाल होने वाली औषधि है। मच्छरों को भगाने में तुलसी का तेल बेहद मददगार साबित होती है इसलिए आप तुलसी के तेल का इस्तेमाल कर सकते है |
- नींबू और यूकेलिप्टस का तेल -
मच्छरों से प्राकृतिक सुरक्षा चाहिए तो इस तेल का इस्तेमाल करें। इसमें मच्छर-प्रतिरोधी अद्भुत गुण पाए जाते हैं। प्राकृतिक होने की वजह से इससे आपको किसी भी तरह का नुकसान भी नहीं होता।


0 Comments
logo

@krishnapatel8792 | Posted on June 29, 2022

जैसे कि आप सभी जानते हैं कि मच्छरों के काटने के कारण बहुत सारी बीमारियां हो जाती है जैसे कि डेंगू, चिकनगुनिया, मलेरिया और कई तरह की बीमारियां हो जाती है इससे बचने के लिए आज यहां पर हम आपको बताएंगे कि आप किस तेल का प्रयोग करके मच्छरों के काटने से बच सकते हैं।

तुलसी का तेल बहुत से रोगों को दूर करने के लिए उपयोग में लाया जाता है आज यहां पर हम आपको मच्छरों के काटने से बचाने के लिए तुलसी का तेल लगाने की सलाह देते हैं।

मच्छरों के काटने से बचने के लिए आप लैवेंडर ऑयल का प्रयोग कर सकते हैं इसे आप अपनी त्वचा पर लगा कर चैन की नींद सो सकते है।Loading image...

0 Comments
S

@setukushwaha4049 | Posted on January 27, 2023

मच्छरों के काटने से कई तरह की बीमारियां हो सकती है, जैसे कि डेंगू, मलेरिया और चिकनगुनिया आदि । मलेरिया वाले मच्‍छरों से बचने के लिए नीम का तेल का इस्तेमाल कर सकते है, इसके लिए आप रुई मे नीम का तेल डालकर पुरे शरीर मे लगाए जिससे आपके शरीर मे कही पर भी मच्छर नहीं काटेंगे।


इसके अलावा मलेरिया वाले मच्छरो से बचने के लिए आप लेमनग्रास का तेल इस्तेमाल कर सकते है, इसके लिए आप लेमनग्रास का तेल अपने हाथ, पैर लगा सकते है।

Loading image...

और पढ़े- कौन सी दवाई खाने से मलेरिया जड़ से खत्म होती है?

0 Comments
M

@meenakushwaha8364 | Posted on September 17, 2023

कुछ लोग सोचते है कि मच्छर से बचने के लिए हम क्या करे उन्हें कुछ समझ मे नहीं आता है, तो चलिए हम आपको बताते है कि मच्छर से बचने के लिए कुछ खास तेल का इस्तेमाल कर सकते है जिससे हमें मच्छर नहीं काटेंगे, ग्रास तेल को कैरियर ऑयल के साथ मिलाकर आपने पूरी बॉडी मे लगा ले जिससे मच्छर आपको नहीं काटेंगे आपसे मच्छर दूर भाग जाएंगे। ऐसा ही नहीं बल्कि लेमन ग्रास तेल को और कैरियर तेल को मिक्स करकें इस तेल का छिड़काव आप आपने कमरे करिये, जिससे आप डेंगू, मलेरिया के मच्छरो से खुद का बचाव कर पाएंगे।

इसके अलावा मलेरिया के मच्छरो से खुद का बचाव करने के लिए आप आपने पुरे शरीर मे सरसो का तेल लगाए,जिससे आपके शरीर के किसी भी हिस्से मे मच्छर नहीं काटेंगे और आप पूरी तरह से सुरक्षित रहेंगे।Loading image...

0 Comments
मलेरिया वाले मच्‍छरों से बचने के लिए किस तेल का इस्तेमाल करें? - letsdiskuss