| Updated on September 18, 2023 | Health-beauty
मलेरिया वाले मच्छरों से बचने के लिए किस तेल का इस्तेमाल करें?
@trrishnabhattacharya6847 | Posted on August 9, 2019
जैसे कि आप सभी जानते हैं कि मच्छरों के काटने के कारण बहुत सारी बीमारियां हो जाती है जैसे कि डेंगू, चिकनगुनिया, मलेरिया और कई तरह की बीमारियां हो जाती है इससे बचने के लिए आज यहां पर हम आपको बताएंगे कि आप किस तेल का प्रयोग करके मच्छरों के काटने से बच सकते हैं।
तुलसी का तेल बहुत से रोगों को दूर करने के लिए उपयोग में लाया जाता है आज यहां पर हम आपको मच्छरों के काटने से बचाने के लिए तुलसी का तेल लगाने की सलाह देते हैं।
मच्छरों के काटने से बचने के लिए आप लैवेंडर ऑयल का प्रयोग कर सकते हैं इसे आप अपनी त्वचा पर लगा कर चैन की नींद सो सकते है।Loading image...
@setukushwaha4049 | Posted on January 27, 2023
मच्छरों के काटने से कई तरह की बीमारियां हो सकती है, जैसे कि डेंगू, मलेरिया और चिकनगुनिया आदि । मलेरिया वाले मच्छरों से बचने के लिए नीम का तेल का इस्तेमाल कर सकते है, इसके लिए आप रुई मे नीम का तेल डालकर पुरे शरीर मे लगाए जिससे आपके शरीर मे कही पर भी मच्छर नहीं काटेंगे।
इसके अलावा मलेरिया वाले मच्छरो से बचने के लिए आप लेमनग्रास का तेल इस्तेमाल कर सकते है, इसके लिए आप लेमनग्रास का तेल अपने हाथ, पैर लगा सकते है।
Loading image...
@meenakushwaha8364 | Posted on September 17, 2023
कुछ लोग सोचते है कि मच्छर से बचने के लिए हम क्या करे उन्हें कुछ समझ मे नहीं आता है, तो चलिए हम आपको बताते है कि मच्छर से बचने के लिए कुछ खास तेल का इस्तेमाल कर सकते है जिससे हमें मच्छर नहीं काटेंगे, ग्रास तेल को कैरियर ऑयल के साथ मिलाकर आपने पूरी बॉडी मे लगा ले जिससे मच्छर आपको नहीं काटेंगे आपसे मच्छर दूर भाग जाएंगे। ऐसा ही नहीं बल्कि लेमन ग्रास तेल को और कैरियर तेल को मिक्स करकें इस तेल का छिड़काव आप आपने कमरे करिये, जिससे आप डेंगू, मलेरिया के मच्छरो से खुद का बचाव कर पाएंगे।
इसके अलावा मलेरिया के मच्छरो से खुद का बचाव करने के लिए आप आपने पुरे शरीर मे सरसो का तेल लगाए,जिससे आपके शरीर के किसी भी हिस्से मे मच्छर नहीं काटेंगे और आप पूरी तरह से सुरक्षित रहेंगे।Loading image...