Official Letsdiskuss Logo
Official Letsdiskuss Logo

Language


English


Rohit Valiyan

Cashier ( Kotak Mahindra Bank ) | पोस्ट किया |


कौन है Miss World मानुषी छिल्लर?


0
0




pravesh chuahan,BA journalism & mass comm | पोस्ट किया


मानुषी छिल्लर भारत की “मिस वर्ल्ड प्रियंका चोपड़ा” के बाद छठीं बार मिस वर्ल्ड का ताज भारत वापस लाने में सफल हुई है. महज 20 वर्ष उम्र की मानुषी एक मेडिकल कॉलेज में पढ़ाई करती है. जिनके मिस वर्ल्ड का ख़िताब जीतने के बाद भारत ने सबसे ज्यादा बार मिस वर्ल्ड का ताज अपने नाम करने वाले देश वेनेजुएला की बराबरी कर ली है. भारत में हरियाणा राज्य के लिंगानुपात मामले पिछड़े होने के बावजूद भी मानुषी ने अपने राज्य को ही नहीं बल्कि पूरे भारत का नाम रोशन किया है.

मानुषी छिल्लर का जन्म सोनीपत में 14th मई सन् 1997 में एक जाट परिवार में हुआ था. मानुषी छिल्लर की प्राथमिक शिक्षा नई दिल्ली में सेंट थॉमस स्कूल से पूरी हुई. इसके बाद मानुषी भगत फूल सिंह मेडिकल कॉलेज जो कि सिर्फ महिलाओं के लिए है वहीँ पर मेडिकल की शिक्षा प्राप्त कर रही है.

मानुषी छिल्लर ने मिस वर्ल्ड का ख़िताब चीन के सान्या नामक शहर में 18th नवम्बर 2017 को जीता. इस कॉमपिटीशन के आखरी चरण ने पाँच देशो की सुंदरियों ने अपनी जगह बनाई, जिनमे से एक थी मानुषी . वे पाँच देश थे भारत, इंग्लैंड, फ्रांस, केन्या और मैक्सिको . इसके 17 वर्ष पहले यही अवार्ड प्रियंका चोपड़ा ने 18th जुलाई 2000, को लन्दन में होने वाली मिस वर्ल्ड प्रतियोगिता में हासिल किया था. भारत नेमिस वर्ल्ड का ख़िताब क्रमशः सन् 1966, 1994, 1997, 1999, 2000, 2017 में कुल 6 बार जीता है.




Letsdiskuss


0
0

Media specialist | पोस्ट किया


- मानुषी भारत के लिए मिस वर्ल्ड का ताज पाने वालीं छठवीं लड़की हैं, मानुषी से पहले साल 2000 में प्रियंका चोपड़ा मिस वर्ल्ड बनी थीं।
- मानुषी छिल्लर हरियाणा में जन्मीं और 20 साल की मानुषी मेडिकल छात्रा हैं और उन्होनें अपनी पढ़ाई सोनीपत और दिल्ली से पूरी की।


Letsdiskuss (courtesy-Daily Post )
- मिस वर्ल्ड की वेबसाइट पर मौजूद मानुषी के प्रोफाइल के अनुसार वह हृदय रोग सर्जन बनना चाहती हैं और ग्रामीण इलाकों में बहुत सारे गैर लाभकारी अस्पताल खोलना चाहती हैं। इतना ही नहीं बल्कि मानुषी ने नृत्य में ग्रेजुएशन की है और उनको खेल-कूद में काफी दिलचस्पी है उन्हें स्केचिंग और पेटिंग करना बहुत पसंद है।

- वेबसासइट पर मानुषी की निजी जिंदगी के बारे में बताते हुए उनके परिचय में लिखा गया है, जब आप सपना देखना बंद कर देते हैं तो जीना बंद कर देते हैं और अपने सपनों में उड़ान भरने का हौसला खो देते हैं। खुद पर भरोसे की क्षमता आपकी जिंदगी को जीने लायक बनाती है।


(courtesy-MSN)
- मानुषी कार्डियक सर्जन (दिल की डॉक्टर) की पढ़ाई कर रही थीं और अचानक पढ़ाई छोड़कर मॉडलिंग में हाथ आजमाया और मिस इंडिया प्रतियोगिता की तैयारी में जुट गईं।

- मानुषी के माता-पिता भी पेशे से डॉक्टर हैं और मानुषी की पढ़ाई दिल्ली के सेंट थॉम स्कूल और सोनीपत के भगत फूल सिंह मेडिकल कॉलेज से हुई।
- मानुषी ने मई 2017 में मिस इंडिया का खिताब जीतने के बाद ब्यूटी विद ए परपज प्रोजेक्ट के तहत उन्हें मासिक धर्म को लेकर महिलाओं के बीच जागरूकता अभियान चलाने का जिम्मा मिला। उन्होंने इसे प्रोजेक्ट शक्ति नाम दिया और 20 गांवों की करीब पांच हजार महिलाओं की जिंदगी में बदलाव लाईं।


0
0

');