Official Letsdiskuss Logo
Official Letsdiskuss Logo

Language


English


Aditya Singla

Marketing Manager (Nestle) | पोस्ट किया |


-पीएम नरेंद्र मोदी- फिल्म में अमित शाह का किरदार कौन निभा रहा है ?


3
0




Media specialist | पोस्ट किया


मैरिकॉम फेम ओमंग कुमार के निर्देशन में बन रही फिल्म " पीएम नरेंद्र मोदी " प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जीवन गाथा की कहानी को व्यक्त करेगी | इसमें मुख्य किरदार में विवेक ओबेरॉय नज़र आएंगे, और उम्मीद की जा रही है की यह फिल्म लोकसभा चुनाव से पहले रिलीज़ की जाएगी | फिल्म को ले कर विवेक ओबेरॉय ने बताया की " मैं इस फिल्म के लिए बहुत उत्साहित हूँ और अपने किरदार को पूरे दिल से निभाना चाहता हूँ लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को कॉपी कर पाना बहुत मुश्किल काम है |

Letsdiskuss (courtesy -Quint )

इस फिल्म को पूरी 23 भाषाओं में रिलीज़ किया जाएगा, लेकिन इन दिनों यह फिल्म इसलिए चर्चा का विषय बनी हुई है क्योंकि फिल्म के लिए सबसे राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह का किरदार निभाने के लिए मनोज जोशी को फाइनल किया गया है |

(courtesy -Dailyhunt )

अमित शाह का किरदार इस फिल्म के लिए मुख्य भूमिकओं में से एक माना जा रहा है | मनोज जोशी भूलभुलैया, फिर हेराफेरी और हंगामा जैसी फिल्मों में नजर आ चुके हैं , और मनोज जोशी उन कलाकारों में से आते है जिन्होंने अपना हर किरदार इतनी श्रद्धा से निभाया है की दर्शक ऐसे कलाकारों को कभी भूल नहीं पाते है |

(courtesy -Zee News )

ओमंग कुमार ने भले ही अमित शाह के किरदार के लिए मनोज जोशी को फाइनल कर लिया हो लेकिन सोशल मीडिया पर इस किरदार को ले कर लोगों ने बहुत मिक्स प्रतिक्रिया दी जैसे कई लोगों का मानना है की इस किरदार के लिए मनोज जोशी से बेहतर नाम सौरभ शुक्ला हो सकता था |


1
0

');