| पोस्ट किया |
Choreographer---Dance-Academy | पोस्ट किया
भले ही बॉलीवुड में कई नायें चेहरे अपना कब्ज़ा जमा लें लेकिन, बॉलीवुड में ऐसे पुराने चेहरे भी है जो अब तक युवाओं के फेवरेट बने हुए हैं जी हाँ हम बात कर रहे है बॉलीवुड की क्यूट सी आलिया भट्ट भी बैचलर्स को काफी पसंद हैं। इसलिए वो आज तक युवाओं की मोस्ट फेवरेट बनी हुई हैं। इसी के साथ बता दें बॉलीवुड के कूल एक्टर कार्तिक आर्यन ने भी बैचलर्स में अपनी खास जगह बना ली है। इस लिए ये दोनों ही हिंदी सिनेमा के मोस्ट वांटेड बैचलर्स बन गए हैं।
courtesy-Adgully.com
कार्तिक आर्यन और आलिया भट्ट युवाओं के बेहद पसंदीदा एक्टर्स हैं। वहीं सूत्रों के अनुसार हाल ही में युवाओं के बीच किए एक सर्वे से पता लगा है कि आलिया और कार्तिक भारतीय युवाओं की पहली पसंद हैं। ये दोनों ही काफी पॉपुलर हो रहे हैं आजकल के युवाओं में। इतना ही नहीं बल्कि हर युवा को इन दोनों की फिल्मों का बहुत बेसब्री से इंतज़ार रहता है मानो जैसे पहले दिन ही पहला शो हर कोई देख लेगा |
courtesy-YouTube
वहीं बताते चलें मोस्ट वांटेड बैचलर्स की रेस में कार्तिक अकेले नहीं थे बल्कि उनके साथ वरुण धवन, विक्की कौशल का नाम भी शामिल था। वरुण और विक्की को पीछे छोड़ इस रेस में कार्तिक ने बाजी मार ली है, और बन गए सबके दिलों के राजकुमार ।
दूसरी ओर अभिनेत्रियों में सारा अली खान और कैटरीना खैफ का नाम भी शामिल था। लेकिन आलिया भट्ट इसमें आगे निकल गईं। आलिया और कार्तिक अब बैचलर्स के सबसे फेवरेट स्टार्स बन गए हैं।
0 टिप्पणी