आपने यह अक्सर सुनते आये होंगे कि औरत की बच्चे दानी निकाली जाती है, लेकिन क्यों यह बात बहुत ही कम लोग जानते है। आइये हम आज यहाँ पर बताएंगे की बहुत सी औरते ज़ब भी पेशाब करने जाती है, उनको पेशाब करने मे दिक्कत जाती है, तथा बच्चेदानी मे कभी -कभी गांठ हो जाती है, जिस कारण से औरतों को बहुत दर्द होता है, और गांठ ज़ब बन जाती है, तो उस गांठ से कैंसर होने खतरा बढ़ने लगता है ऐसे मे औरतों की बच्चेदानी निकलवाना पड़ता है।Loading image...
औरत की बच्चेदानी क्यों निकालनी पड़ती है?
2 Answers
1,257 views
आज यहां पर पूछा गया है कि आखिर औरत की बच्चेदानी क्यों निकाल दी जाती है तो चलिए जानते हैं कि बच्चेदानी निकालने के पीछे का कारण क्या हो सकता है। इस बात को बहुत ही कम लोग जानते हैं कि जब औरत पेशाब करने जाती है तो उसे पेशाब करते वक्त जलन होती है, कभी-कभी उसकी योनि में गांठ बन जाती है जिस वजह से कैंसर होने का खतरा हो जाता है। और महिलाओं को बहुत दिक्कत होने लगती है इस वजह से डॉ महिलाओं की बच्चेदानी को निकाल देते हैं। ताकि आगे चलकर उन्हें किसी प्रकार की कोई दिक्कत ना हो।Loading image...
0 Comments