Others

क्राइम से जुडी हुयी कोई एक क्राइम स्टोरी...

S

| Updated on August 13, 2022 | others

क्राइम से जुडी हुयी कोई एक क्राइम स्टोरी लिखें?

1 Answers
506 views
P

@prakashsingh8131 | Posted on August 12, 2022

हमारे देश में कोई न कोई क्राइम होता रहता है। अगर हम सभी सुबह से शाम तक अखबार उठा के देखें तो हमें ख़बरों में सबसे ज्यादा क्राइम ही दिखाई देगा। जैसा देखा की कुछ समय पहले दो समुदाय के बीच कितना लड़ाई झगड़े हुए। यह झगड़ा इतना बढ़ गया की एक समुदाय ने राजस्थान में धारदार हथियार से मार कर हत्या कर दी। राजस्थान के उदयपुर शहर के धानमंडी थाना क्षेत्र के मालदास स्ट्रीट में दो लोगों ने एक युवक की दिनदहाड़े गला रेतकर हत्या कर दी। बताया जा रहा है कि मृतक युवक के 8 साल के बेटे ने नूपुर शर्मा के समर्थन में सोशल मीडिया में पोस्ट कर दिया था। इससे गुस्साए आरोपियों ने उसके पिता की बेरहमी से हत्या कर दी। इस मामले में पुलिस ने दोनों आरोपी मोहम्मद रियाज और गोस मोहम्मद को राजसमंद के भीम इलाके से अरेस्ट कर लिया है।

Article image

इस मामले में आरोपियों ने खुद वीडियो को जारी पर पूरी जिम्मेदारी अपने ऊपर ली है। लोग भी लगातार इस घटना के बाद आक्रोशित नज़र आ रहें है उनकी मांग है की ऐसे लोगों को फांसी होनी चाहिए। युवक का सिर काटकर की गई हत्या के विरोध में स्थानीय लोगों ने घटना के बाद मालदास गली क्षेत्र में दुकानों को बंद कर दिया है। हत्या के आरोपी रियाज मोहम्मद ने 17 जून को ही वीडियो बनाया था और दावा किया था कि सिर कलम करने के बाद वह वीडियो शेयर करेगा।

Article image

सूत्रों के मुताबिक, रियाज भीलवाड़ा के आसींद इलाके का बताया जा रहा है। दूसरे आरोपी का नाम गौस मोहम्मद है। दोनों उदयपुर के खांजीपीर इलाके के रहते थे। दोस्तों तो यह थी क्राइम से जुडी आपकी स्टोरी। हमें अपने अगल - बगल हो रही इस तरह की घटना को रोकनें की भी जरुरत है। क्योंकि इस तरह की घटना न केवल समाज का बल्कि अपने पुरे देश का नाम भी ख़राब करती है।

0 Comments