182 डायल की सुविधा क्या है ? - letsdiskuss
Official Letsdiskuss Logo
Official Letsdiskuss Logo

Language


English


Priya Gupta

Working with holistic nutrition.. | पोस्ट किया |


182 डायल की सुविधा क्या है ?


2
0




Content Writer | पोस्ट किया


नमस्कार प्रिया जी,आपका और आपके सवाल का स्वागत है हमारी वेबसाइट पर | आपके सवाल से जो लीग नहीं जानते है ,182 के बारे में उन्हें भी इसकी जानकारी मिलेगी |

182 डायल एक ऐसी सुविधा है ,जिसकी सहायता से आप अगर देश की किसी भी ट्रेन से सफर कर रहे हैं और आपकी यात्रा के दौरान आपको किसी भी तरह की परेशानी महसूस हो रही है तो आपको घबराने की जरूरत नहीं है । आप सीधा 182 नंबर अपने फ़ोन से डायल कर सकती है | आरपीएफ आपकी सहायता के लिए सदैव तत्पर है। किसी भी तरह की परेशानी में आप 182 नम्बर पर अपने मोबाइल से डायल कर आरपीएफ की सहयता ले सकते हैं।

आरपीएफ के महानिदेशक व 1978 बैच के बिहार कैडर के आईपीएस अधिकारी आर.आर. वर्मा ने छपरा जंक्शन पर हिन्दुस्तान संवाददाता से खास बातचीत में यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि "अगर आपके साथ ट्रेन में सफर करने दौरान किसी भी तरह का अपराध होता है या महिलाओं के साथ कोई छेड़खानी करता है या फिर आप सफर के दौरान बीमार पड़ जाते हैं तो आरपीएफ के हेल्पलाइन नम्बर 182 पर आप जैसे ही डायल करेंगे, अगले स्टेशन पर आपकी सहयता के लिए आरपीएफ व संबंधित विभाग के अधिकारी उक्त स्टेशन पर अपनी सेवा देने के लिए मौजूद रहेंगे "

Letsdiskuss


34
0

Technical executive - Intarvo technologies | पोस्ट किया


डायल 182 की सुविधा सभी के लिए है और अगर आप ट्रैन में सफर कर रहे है और आपको को एमर्जेन्सी हो जाती है जैसे की आपकी तबियत खराब हो जाये या ट्रैन में कोई आपके साथ गलत व्यवहार करता है तो आप 182 पर कॉल करके CRPF को बुला सकते है और आपकी सहायता की जाएगी ।
यह एक बहुत अच्छा कदम है और मैं चाहता हूँ की हर ट्रैन में CRPF के काम से काम 6 जवान हो।
182 नंबर डायल कर गलत सूचना देने वाले या CRPF को भटकाने वालों पर रेलवे कड़ी कानूनी करवाई करेगी | ऐसा करने पर कम से कम 6 महीने की सजा या 3000 रुपया जुर्माना या दोनो हो सकता है।
Letsdiskuss


1
0

| पोस्ट किया


182 डायल की सुविधा रेलवे सिक्योरिटी और ट्रेन के अंदर होने वाली घटना की शिकायत दर्ज करने के लिए इस नंबर का उपयोग किया जाता है। जैसे कि ट्रेन मे कोई गुंडे, अंतकवादी ट्रेन मे आकर लोगो क़ो नुकसान पहुंचाने की कोशिश करते है तो आप तुरंत 182नंबर डायल कर सकते है इस नंबर क़ो डायल करते ही 5से 10मिनट के अंदर आपकी मदद के लिए रेलवे प्रोटेक्शन फ़ोर्स (RPF ) तुरंत पहुंच जाती है।Letsdiskuss


0
0

| पोस्ट किया


आप जानना चाहते हैं कि 182 डायल की सुविधा क्या है आपको इसकी जानकारी नहीं है तो चलिए हम आपको इसकी पूरी जानकारी देते हैं।

दोस्तों यदि आप ट्रेन में सफर के दौरान किसी भी प्रकार की समस्या में फंस जाते हैं तो जैसे कि अचानक से आपकी तबीयत खराब हो जाए, या फिर आपके साथ कुछ बुरा होने वाला हो तो आप 182 पर डायल करके मदद ले सकते हैं। 182 डायल की सुविधा आपको हर स्थान पर प्राप्त हो जाएगी। जैसे ही आप 182 पर डायल करेंगे तो अगले स्टेशन पर आपको CRPF वाले आपकी मदद करने के लिए आपको मिल जाएंगे।

Letsdiskuss


0
0

| पोस्ट किया


दोस्तों अपने 182 नंबर के बारे में तो जरुर सुना होगा लेकिन आज इस पोस्ट में हम आपको बताएंगे कि 182 डॉलर सुविधा क्या होती है 182 ग्लोबल हेल्पलाइन नंबर होता है यदि आप ट्रेन में कहीं भी सफर कर रहे हो तो आपको 182 नंबर जरूर याद होना चाहिए जिससे आपको लगे कि कुछ खतरा है या फिर आपकी तबीयत खराब होने वाली है तो आप 182 डायल कर सकते हैं। भारतीय रेलवे में कई डिवीजन कंट्रोल रूम होते हैं आपके नंबर डायल करते ही कंट्रोल रूम आपके कॉल को पास वाले स्टेशन के कंट्रोल रूम में फॉरवर्ड कर देता है जैसे ही ट्रेन स्टेशन में पहुंचती है वैसे ही आपको मदद मिल जाएगी।

Letsdiskuss


0
0

');