blogger | पोस्ट किया |
Blogger | पोस्ट किया
नही ऐसा नही है, हाँ हमारे स्वास्थ्य के निद जरूरी है पर उससे काले घेरे गायब नही होते। आज कल हर व्यक्ति भाग दौड भरी लाइफ स्टाइल मे आराम नही है। आँख के निचे काले घेरे निद पूरी ना होने, तनाव , सेहत मंद खाना नही खाने, ज्यदा थकान जेसे कारणों से होते है।
आँख के निचे के काले घेरे को ठीक करने के लिए निम्न उपाऐ किये जा सकते है -
1 - भरपुर निद ले
2 - खूब पानी पिये
3 - खीरा के पतले सलाइसें को आँख के ऊपर दिन मे दो बार रखे।
4 - टी - बेग का उपयोग करे
5 - बादाम तेल लगाए
6 - टमाटर को लगाए।
0 टिप्पणी
| पोस्ट किया
आज के समय में खराब लाइफस्टाइल की वजह से लोगों के अंदर तरह-तरह की समस्याएं देखने को मिल रही है उन्हीं में से एक है डार्क सर्कल्स की समस्या जी हां दोस्तों आज की भागदौड़ भरी जिंदगी में लोग अपना ख्याल रखना ही भूल गए हैं इसके अलावा अच्छी नींद ना लेने और तनाव लेने से आंखों के नीचे कालापन आ जाता है। ऐसा नहीं है कि आप नींद पूरी कर के आंखों के नीचे कालापन को दूर कर सकते हैं लेकिन कुछ उपायों के द्वारा आंखों के नीचे का कालापन दूर कर सकते हैं।
आप रोजाना अपने आंखों के नीचे टमाटर का पेस्ट बनाकर लगाएं इससे डार्क सर्कल्स की समस्या ठीक हो जाएगी।
इसके अलावा बदाम का तेल लगाएं।
0 टिप्पणी
| पोस्ट किया
दोस्तों आंखों के नीचे डार्क सर्कल आपकी खूबसूरती को कम कर देती है पर क्या रात को अच्छी नींद आने से काले घेरे कम हो जाते हैं चलिये इस पोस्ट में जानते है हां रात को अच्छी नींद लेने से डाक सर्कल को कम किया जा सकता है और कुछ चीजों का उपयोग करके डार्क सर्कल को कम किया जा सकता है इसके लिए खीरा,टमाटर गुलाब जल, और भी चीजें हैं जिनको रोजाना लगाने से डार्क सर्कल को कम किया जा सकता है। दो चम्मच टमाटर के रस में नींबू का रस मिलाएं और अच्छे से मिक्स करके कॉटन की सहायता से डाक सर्कल पर लगाएं और 10 मिनट के बाद गुनगुने पानी से धो लें । ऐसा करने से डाक सर्कल कुछ ही दिनों में ठीक हो जाएंगे।
0 टिप्पणी
Occupation | पोस्ट किया
जी हाँ बिल्कुल यह बात सही है रात मे अच्छी नीद आने पर काले घेरे गयाब हो जाते है, कुछ व्यक्तियों के आँखों के नीचे काले घिरे हो जाते है क्योंकि ज़ब वह पूरी नीद नहीं ले पाते है जिस कारण से उनके आँखों के नीचे काले घेरे हो जाते है। आँखों के नीचे काले घेरे को दूर करने के लिए रोजाना 7 से 8 घंटे सोना चाहिए जिससे आँखों के नीचे काले घेरे होते है वह गयाब हो जाते है।
0 टिप्पणी