मै जांघो पर फंगल संक्रमण के निशान से छुटकारा पाने के कुछ घरेलू नुस्खे :-
1. जांघों पर यदि खुजली होती है तो पानी में नमक डालकर उबाल ले और उसी पानी से 1-2दिन लगातार नमक वाले पानी से नहाने से जांघो मे जो भी फंगल संक्रमण खत्म हो जाएंगे।
2. प्याज को पीसकर उसका पेस्ट जांघों पर लाने से जो भी फंगल संक्रमण होते हैं वह नष्ट हो जाते है।
3. इसके अलावा रोजाना नीम की पत्तियों को पानी में डालकर उबालें और जांघो पर पत्तियों को रगड़े और नीम के पानी से 1-5दिन तक लगातार नहाये जो भी फंगल होंगे खत्म हो जायेगे।
4. जांघो के फंगल से छुटकारा पाने के लिए पानी मे 1-2चम्मच नमक डालकर पानी गर्म करे और कुछ दिनों तक नमक वाले पानी से नहाये जिससे जांघो मे फंगल संक्रमण होंगे वह जड़ से खत्म हो जायेगे।
Loading image...