Official Letsdiskuss Logo
Official Letsdiskuss Logo

Language


English


shweta rajput

blogger | पोस्ट किया |


मैं जांघों पर फंगल संक्रमण के निशान से कैसे छुटकारा पा सकती हूं?


8
0




Occupation | पोस्ट किया


मै जांघो पर फंगल संक्रमण के निशान से छुटकारा पाने के कुछ घरेलू नुस्खे :-

1. जांघों पर यदि खुजली होती है तो पानी में नमक डालकर उबाल ले और उसी पानी से 1-2दिन लगातार नमक वाले पानी से नहाने से जांघो मे जो भी फंगल संक्रमण खत्म हो जाएंगे।

2. प्याज को पीसकर उसका पेस्ट जांघों पर लाने से जो भी फंगल संक्रमण होते हैं वह नष्ट हो जाते है।

3. इसके अलावा रोजाना नीम की पत्तियों को पानी में डालकर उबालें और जांघो पर पत्तियों को रगड़े और नीम के पानी से 1-5दिन तक लगातार नहाये जो भी फंगल होंगे खत्म हो जायेगे।

4. जांघो के फंगल से छुटकारा पाने के लिए पानी मे 1-2चम्मच नमक डालकर पानी गर्म करे और कुछ दिनों तक नमक वाले पानी से नहाये जिससे जांघो मे फंगल संक्रमण होंगे वह जड़ से खत्म हो जायेगे।

Letsdiskuss


4
0

| पोस्ट किया


दोस्तों जांघों के बीच खुजली फंगल संक्रमण की ओर इशारा करती है कवक के कारण जांघों के बीच फंगल संक्रमण का खतरा होता है। आज इस पोस्ट में हम आपको बताएंगे कि इस जांघों पर फंगल संक्रमण के निशान से कैसे छुटकारा पा सकते हैं। एलोवेरा कई परेशानियों से छुटकारा दिलाता है क्योंकि एलोवेरा ममें बैक्टीरियल और एंटीफंगल इन्फेक्शन को दूर करने का गुण पाया जाता है। एलोवेरा को प्रभावित स्थान पर लगाने से आपको बहुत आराम मिलेगा। और कुछ ही दिन में आपको खुजली से छुटकारा भी मिलेगा।
Letsdiskuss


3
0

| पोस्ट किया


क्या आपके भी जांघो पर फंगल इंफेक्शन का संक्रमण फैल रहा है इससे छुटकारा पाना चाहती है तो इसके लिए मैं आपको कुछ घरेलू उपाय बताना चाहती हूं।

जांघों के बीच फंगल इन्फेक्शन को दूर करने के लिए आप हल्दी को प्रयोग में ला सकते हैं इसके लिए आपको हल्दी का प्रयोग चाय के रूप में या फिर खाने इस्तेमाल करके जांघों पर होने वाले फंगल इंफेक्शन से छुटकारा पा सकते हैं इसके अलावा पानी या फिर नारियल के तेल में थोड़ी सी हल्दी मिलाकर पेस्ट बनाकर तैयार कर लेना है और फिर इस पेस्ट को आप फंगल वाली जगह पर लगा सकते हैं। ऐसा करने से जांघों पर होने वाला फंगल इनफेक्शन कुछ ही दिनों में ठीक हो जाएगा।Letsdiskuss


3
0

Preetipatelpreetipatel1050@gmail.com | पोस्ट किया


जांघों का फंगल इन्फेक्शन दूर करने के लिए आप एलोवेरा का इस्तेमाल कर सकते हैं क्योंकि एलोवेरा में एंटीबैक्टीरियल गुण पाया जाता है जो इन्फेक्शन को दूर करने में सहायक होता है।

स्किन या जांघो से इन्फेक्शन को दूर करने के लिए आप रोजाना नीम की पत्तियों को पीसकर वहां लगा सकते हैं जिससे कुछ ही दिनों में यह दूर हो जाएगा।

जांघों की खुजली या इन्फेक्शन को दूर करने के लिए आप लिए सेब के सिरके का भी इस्तेमाल कर सकतेेे हैं। इसके लिए आपको दो चम्मच सिरके को पानी में मिलाकर दिन में दो से तीन बार लगाएं और इसे बाद में धोलें।Letsdiskuss


3
0

');