Official Letsdiskuss Logo
Official Letsdiskuss Logo

Language


English


manish singh

phd student Allahabad university | पोस्ट किया |


मैं खुद को अध्ययन के लिए कैसे प्रेरित करूं?


0
0




Occupation | पोस्ट किया


खुद को अध्ययन के लिए प्रेरित करे क्योंकि ज़ब आपका मन पढ़ाई मे ना लगे उठ कर इधर -उधर चले जाये लेकिन कुछ समय बाद आकर अध्ययन करने के लिए खुद का मन लगाए मन ना लगे तो आप अपने माता -पिता का चहेरा याद कीजिये हर माता -पिता अपने बच्चो से उम्मीद लगाए बैठे रहते है कि एक ना एक दिन मेरा लड़का, लड़की कुछ ना कुछ पढ़ लिख कर तरक्की अवश्य करेंगे और हमारा नाम रोशन करेंगे उनकी इस उम्मीद मे खरे उतरने के लिए आप दिन रात मेहनत करिये और अपने माता -पिता के सपनों को साकार करिये ताकि उन्हें भी अपने बच्चो पर गर्व महसूस हो और वह दिल कह सके कि आज मेरा बेटा पढ़ लिख कर बहुत बड़ा ऑफसर बन गया है।

Letsdiskuss


1
0

');