Blogger | पोस्ट किया
आज के समय में सबसे मुश्किल है पैसे कमाना , ऐसे में फ्रीलांसिंग एक ऐसा रास्ता है जहा आप घर बैठे बैठ अपनी कला को प्रदर्षित कर पैसा कमा सकते है। जैसे आपको पेंटिंग, डिजाइन, कंप्यूटर एक्सपर्ट, म्यूजिक, आदि आता है तो और किसी को आपसे इन मे से कोई काम करवाना है तो वो आपसे ये काम करवायेगा और वो आपको इसके पैसे भी देगा।
0 टिप्पणी
Occupation | पोस्ट किया
आज कल घर मे बैठे ऑनलाइन जॉब की तलाश हर महिला को होती है, वह हर समय ऑनलाइन जॉब करके पैसे कमाने के तरीके ढूढ़ती रहती है, ऐसे मे एक वेबसाइट फ्री फ्रीलांसिंग है जिससे आप ऑनलाइन काम करके पैसे कमा सकते है।फ्रीलांसिंग मे सबसे पहले आपको अपना आकउंट बनना पड़ता है, मोबाइल नंबर डालकर लॉगिन करके उसमे अपना सारा बायोडाटा फील करना होता है।
फ्रीलांसिंग मे बहुत सी जॉब मौजूद होती है जैसे - ब्लॉगिंग,राइटिंग वर्क, वेब डिज़ाइनिंग,डाटा एंट्री,एडिटिंग,सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट आदि इनमें से कोई भी वर्क जो आप कर सकते उस वर्क को अपने प्रोफाइल मे फील कर ले ताकि जो भी क्लाइंट देखे उस वर्क को लेके आपसे कांटेक्ट करे और आप जो भी काम करे समय पर क्लाइंट को वर्क पूरा करके दे ताकि वह पैसे भी आपको समय पर दे यही एक तरीका है जिससे आप घर बैठे फ्रीलांसिंग से पैसे कमा सकते है।
0 टिप्पणी