Science & Technology

सबसे बड़ी तकनीकी उपलब्धियों में से कुछ क...

A

asif khan

| Updated on October 26, 2021 | science-and-technology

सबसे बड़ी तकनीकी उपलब्धियों में से कुछ क्या हैं?

1 Answers
411 views
logo

@preetipatel2612 | Posted on October 26, 2021

भारत पिछले कुछ वर्षों में विज्ञान के क्षेत्र में अधिक तरक्की की है .

- आज हमारे देश के साइंटिस्ट ने मंगल ग्रह तक पहुंच चुके हैं!मंगल ग्रह तक पहुंचने बाला भारत सबसे पहला देश है! लेकिन अमेरिका , रूस और यूरोपीय स्पेस एजेंसियों को कितने प्रयासों के बाद इस मंगल ग्रह तक पहुंच सके है!Article image

- जीएसएलवी मार्क-3 भारत की सबसे भारी रॉकेटमे से एक है जिसका बजन 630टन है. इस रॉकेट मै क्यू मॉड्यूल भी लगाया गया है ताकि आने वाले टाइम मे एस्ट्रोनॉट्स को अंतरिक्ष में भेज सकें!

- भारत ने परमाणु ऊर्जा के क्षेत्र में भी काफी उपलब्धियां प्राप्त की है.भारत के द्वारा बनाई गई एक पनडुब्बी है जो हमारे हथियारों को सुरक्षित रख सकती है और इसके साथ ही एक दूसरी उपलब्धि ये भी है कि राजस्थान में परमाणु ऊर्जा संयंत्र ने दुनिया भर में से बसे अधिक देर तक चलने पर अपना रिकॉर्ड बनाया है!Article image

0 Comments