भारत के अनेक राज्यों में लोगों के प्रिय खेलों में से एक खेल ताश भी है, बहुत पहले समय से ही लोगों द्वारा ताश साथ मे मिलकर खेला जाता था परंतु बीते कुछ सालों से ताश के खेल को ऑनलाइन एप के तौर पर लांच कर दिया गया है। और अब लोग ताश को ऑनलाइन फोन पर भी खेलने लगे हैं। ताश के अंतर्गत खेले जाने वाले सभी गेम वैसे तो काफी अच्छे हैं पर तीन पत्ती सबसे अच्छा गेम है।
Loading image...