Official Letsdiskuss Logo
Official Letsdiskuss Logo

Language


English


Satindra Chauhan

| पोस्ट किया |


भारत का सबसे बेस्ट डेटिंग एप कोन सा है?


11
0




student | पोस्ट किया


ऑनलाइन डेटिंग बकवास है। यह एक अवांछित है। मुझे पता है कि यह महिमामंडित है। लेकिन यह इस तथ्य को नहीं बदलता है कि यह बकवास है।

यदि आप वास्तविक दुनिया में अपने काम पर या अपने पड़ोस में उसी गली में जहां आप रहते हैं या रेस्तरां में कोई व्यक्ति महीने में एक बार नहीं मिलता है या कोई बड़ी खुदरा दुकान में काम करता है जिसे आप खरीदने के लिए साप्ताहिक दो बार देखते हैं किराने का सामान या किसी को आप अपने दोस्त के दोस्त के माध्यम से जानते हैं, आदि, तो आप कभी भी "वास्तविक" रिश्ते के लिए ऑनलाइन जुर्माना नहीं लगा सकते। अगर आप सिर्फ शारीरिक संबंध चाहते हैं, तो हाँ हो सकता है। कोई भी डेटिंग ऐप काम करेगा।

हालांकि शुभकामनाएं। अपना ध्यान रखना।

Letsdiskuss

और पढ़े- डेटिंग एप क्या है और इंडिया मैं कैसे ये यंग जेनेरेशन को बर्बाद कर रहे है?


6
0

| पोस्ट किया


हमारे भारत देश के युवाओं को डेटिंग एप्स काफी आकर्षित कर रहा है करोना काल मे भारत के युवा घर पर रहकर अधिक से अधिक डेटिंग ऐप का इस्तेमाल कर रहे हैं तथा दिल खोलकर अपने प्यार का इजहार कर रहे हैं आज हम आपको इस आर्टिकल में बताएंगे कि भारत के बेस्ट डेटिंग ऐप कौन-कौन से हैं।

सबसे पहले नंबर पर आता है टिंडर डेटिंग एप

दूसरे नंबर पर आता है दिल मिल डेटिंग एप

तीसरे नंबर पर आता है match.com

चौथे नंबर पर आता है फ्लिप डेटिंग एप।

इस प्रकार ऐसे बहुत से डेटिंग ऐप है जिसका इस्तेमाल भारत के युवा पीढ़ी अधिक कर रहे हैं।

Letsdiskuss


6
0

Occupation | पोस्ट किया


Tinder (टिंडर)-

भारत का सबसे बेस्ट डेटिंग एप्प टिन्डर एप्प्स है। इस डेटिंग एप्प्स की सर्विस वर्ष 2012 से हुयी थी। इस डेटिंग एप्प्स मे 13 भाषायें उपलब्ध है। इस डेटिंग ऐप मे साइनअप करने के लिए आप फेसबुक यूजर आईडी या फिर मोबाइल नंबर से रजिस्ट्रेशन करने के बाद आप अपनी प्रोफाइल बनाकर प्रोफाइल मे अच्छी सी फोटो लगाकर आप किसी भी लडके से चैटिंग करके उससे दोस्ती करके उसके साथ डेट पर जा सकती है।
Letsdiskuss


5
0

| पोस्ट किया


दोस्तों आज के समय में भारत का सबसे बेस्ट डेटिंग एप कौन सा है इस पोस्ट में हम आपको बताएंगे डेटिंग के बहुत से जाने-माने ऐप है जिसका उपयोग ज्यादातर युवा अपने दिल की बात को कहने के लिए करते हैं तो भारत में सबसे ज्यादा उपयोग किए जाने वाले बेस्ट डेटिंग एप टिंडर एप है और हैप्पन,बंबल भी जाने-माने बेस्ट डेटिंग एप हैं इन एप्स का उपयोग आज लगभग पूरी दुनिया में हो रहा है।

Letsdiskuss


4
0

| पोस्ट किया


हैप्पन -

भारत का सबसे बेस्ट डेटिंग एप्प हैप्पन है,यदि आप एक पार्टनर ढूंढ़ रहे है तो आप हैप्पन डेटिंग एप्प के जरिये आप अपने हॉबी, विचार,पसंद के अनुसार पार्टनर आसानी से ढूढ़ सकते है,हैप्पन डेटिंग एप्प का इस्तेमाल लाखो लोग करते है।हैप्पन डेटिंग एप्प के माध्यम से लडके -लड़कियां चैटिंग करके एक -दूसरे क़ो अच्छे से जान पहचान कर डेट करते है और फिर अच्छा रिलेशन होने के बाद शादी भी कर लेते है।




Letsdiskuss


4
0

Writer | पोस्ट किया


भारत मैं आज सबसे तेजी से डेटिंग ऐप्स का प्रयोग किया जा रहा है क्युकी लोग अपने अपकेलापन को दूर करने के लिए इस डेटिंग ऐप्स का यूज़ करके लड़कियों को फ्रेंड बनाने का काम करते है जिस से वह भारत मैं ये आम हो गया है लेकिन भारत मैं ये सबसे खतरनाक हो गया है क्युकी डेटिंग ऐप्स के माध्यम से आज बहुत लोग गलत काम के जाल मैं फस रहे है क्युकी डेटिंग ऐप्स के माध्यम से स्केमर गलत वीडियो बना कर पैसे मांगते है और पैसे नही देने पर वो वीडियो युटुब पर डालने की धमकियां देते है जिस से डेटिंग ऐप्स का भारत मैं गलत प्रयोग हो रहा है Letsdiskuss


4
0

');