विद्युत के आवेशों का होना अति आवश्यक माना जाता है जिसके फ्लो से जुड़े भौतिक परिघटनाओं के सेट को Electricity कहा जाता है! किन्तु इसे न तो इसे देख सकते है और न ही टच कर सकते है केवल इसके होने वाले प्रभाव के माध्यम से महसुस किया जा सकता है| आजकल विद्युत से होने वाली घटनाएं सब को ज्ञात है जैसे कि स्थैतिक विद्युत, विद्युतचुम्बकीय प्रेरण, तथा विद्युत धारा। इसके अंतर्गत, विद्युत के द्वारा उत्पन्न होने वाली विद्युत चुंबकीय तरंगे जैसे रेडियो तरंग का सृजन एवं मिलना सम्भव होता है!
आवेश की गति के दर विद्युत धारा होती है, समस्त विद्युत का आकार इलेक्ट्रॉन कहलाता है, क्योंकि इलेक्ट्रॉन हल्के होने के कारण कहीं भी ट्रांसफर किए जा सकते हैं.
Loading image...