Official Letsdiskuss Logo
Official Letsdiskuss Logo

Language


English


गीता पांडेय

head cook ( seven seas ) | पोस्ट किया |


आजकल लोग Painkiller के आदि क्यों होते जा रहे हैं ?


6
0




Social Activist | पोस्ट किया


आज कल लोग painkiller के इतने आदि इसलिए हो गए हैं, क्योकि ये एक आसान रास्ता होता हैं, जिसके माध्यम से इंसान को कम दर्द सहन करना पड़ता हैं | अर्थात इंसान को न तो दर्द की कमी हैं और न वक़्त की परन्तु इंसान दर्द को ज्यादा महत्व नहीं देता | इसलिए वो अपने छोटे और बड़े दर्द को बस दवा खा कर ही ख़त्म कर देता हैं |


वैसे तो ज्यादा दवा खाना सही नहीं हैं, इससे दर्द उस वक़्त ख़त्म जरूर हो जाता हैं, पर दर्द जड़ से ख़त्म नहीं होता, और बार-बार दर्द होने पर हमारा painkiller खाना हमारे शरीर में और कई बीमारियों का आगमन करवाता हैं | जो लोग वक़्त को महत्व देते हैं, वो लोग जरूर सफल होते हैं, परन्तु अगर आप दर्द को नज़रअंदाज़ कर के अपने काम में रहोगे तो शायद ही सफलता आपके काम आएगी |

Letsdiskuss


3
0

Preetipatelpreetipatel1050@gmail.com | पोस्ट किया


आज का हर एक व्यक्ति छोटे-छोटे दर्द के लिए पेन किलर का सहारा लेता है। लेकिन हमें हमेशा पेन किलर का उपयोग नहीं करना चाहिए क्योंकि, यह हमारे लिए बहुत ही नुकसानदायक होती है। इसीलिए व्यक्ति को हर छोटे-छोटे दर्द को सहना चाहिए और पेन किलर की जगह आयुर्वेदिक दवा का सेवन करना चाहिए। अधिक पेन किलर का सेवन करने से व्यक्ति को गैस, कब्ज जैसी समस्याओं का सामना करना पड़ता है।Letsdiskuss


3
0

Content Writer | पोस्ट किया


बिलकुल सही सवाल हैं, आपका | आपने बिल्कुल सच कहा हैं, वर्तमान समय का चलन यही हो गया हैं, कि लोग painkiller addicted हो गए हैं | इस बात के लिए और कोई नहीं हम स्वयं जिम्मेदार हैं | ये तो सभी जानते हैं, कि वर्तमान समय में किसी के पास समय नहीं हैं | लोग इतना व्यस्त हैं, कि उन्हें अपनी फ़िक्र ही नहीं | बस सुबह से शाम तक भागते रहना हैं | बस काम में इतने व्यस्त हैं, कि किसी चीज़ की न तो फ़िक्र हैं, और न ही किसी चीज़ से मतलब हैं |

इंसान अपनी व्यस्तता के चलते अपने खाने,पीने का ध्यान नहीं रखता, और न ही समय पर सोता हैं | जितना जीवन में व्यस्त हैं, उतनी ही कई बीमारियों से घिरता जा रहा हैं | समय पर खाना नहीं खाना,समय पर न सोना ये एक इंसान तो झेल सकता हैं, परन्तु उसका शरीर ये सब एक सीमा तक ही झेल सकता हैं | आज के समय की दौड़ती-भागती ज़िंदगी में दर्द के लिए भी समय नहीं हैं | थोड़ा सा भी दर्द महसूस किया, तो तुरंत दर्द की दवा खा ली, क्योकिं दर्द में बैठ जाने का भी समय नहीं नहीं हैं | इसलिए लोग painkiller addicted हो गए हैं |

painkiller addicted क्यों ?

- काम कि व्यस्तता के कारण शरीर में थोड़े से दर्द की भी जगह नहीं हैं, दवा लेकर दर्द ख़त्म करना ज्यादा आसान हैं |
- कुछ लोग दवा को अपना रूटीन बना चुकें हैं, इतनी आदत हो गए हैं, कि दर्द शुरू न हो जायें उससे पहले लोग दवा खा लेते हैं |
- अगर काम का बोझ ज्यादा हैं, तो दर्द न होने पर भी लोग सिर दर्द महसूस करते हैं, उसके लिए दवा ले लेते हैं |
- समय पर भोजन नहीं , समय पर सोना नहीं, ये आदतें हमने खुद से ही बिगाड़ रखी हैं, इसके लिए कुछ लोग दवा का सहारा लेते हैं |
- अगर शरीर में दर्द थकावट की वजह से भी हो तो, आराम करने की जगह दवा लेकर काम करने लगते हैं |
यही कुछ बातें हैं, जिसके कारण लोग painkiller addicted हो गए हैं |
Letsdiskuss


3
0

Fitness trainer,Fitness Academy | पोस्ट किया


आज कल लोग दर्द की दवा के आदि हो गए हैं | इसका एक मुख्य कारण है, वक़्त की कमी | लोग अपने आप के लिए समय नहीं देते जिसके कारणवश उन्हें अपने किसी भी दर्द के लिए दवा लेनी पड़ती है |


  • कई लोगों को painkiller की इतनी आदत हो गई है, कि उनके रोज के खाने में एक दवा खाना जरुरी हो जाता है | उन्हें दवा की आदत हो जाती है, और इतनी ज्यादा कि उन्हें अगर दर्द न भी हो रहा हो तो वो दवा खा लेते हैं|
  • कुछ लोग दर्द होने पर तुरंत दवा खा लेते हैं | वो बिना खाना खाएं भी दवा खा लेते हैं, इससे दर्द तो ठीक हो जाता है परन्तु यह दर्द की दवा उसके शरीर के लिए बहुत नुकसान दायक होती है |

Letsdiskuss


3
0

Occupation | पोस्ट किया


आजकल लोगो क़ो थोड़ा सा भी दर्द होता है तो वह पेन किलर दवाई खा लेते है जिससे उन्हें दर्द से राहत मिलता है।लेकिन पेन किलर अधिक खाने से आपको कई प्रकार की समस्या भी हो सकती है जैसे -सिरदर्द, पैर दर्द या हल्के बुख़ार में दर्द से फौरन राहत पाने के लिए लोग बिना सोचे पेन किलर दवा खा लेते हैं इससे कई तरह के साइड इफेक्ट्स भी हो सकते हैं। आपको पैन किलर की जगह नेचुरल पेन किलर का उपयोग करना चाहिए जैसे कि हल्दी , लौंग आदि ये सभी नेचुरल पेन किलर हैं और इनका सेवन करने से किसी तरह का कोई साइड इफेक्ट नहीं होता है।Letsdiskuss


2
0

| पोस्ट किया


वर्तमान समय में लोग पेन किलर के इतने अधिक आधी हो गए हैं कि यदि उनके शरीर में थोड़ा सा भी दर्द होता है तो वह तुरंत ही पेन किलर का सेवन करके अपने शरीर के दर्द को कम कर लेते हैं लेकिन उन्हें यह मालूम नहीं है कि यह छोटी सी पेन किलर आगे चलकर कितनी बड़ी दिक्कत है खड़ी कर सकती है। यदि आप रोजाना पेन किलर का सेवन करेंगे तो आपको सिरदर्द, पैरों में दर्द, तथा कई तरह की घातक बीमारियां हो सकती है इसलिए हो सके तो बहुत ही कम पेन किलर का सेवन करें।Letsdiskuss


1
0

');