नोटबंदी के बाद -प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना- शुरू की गई थी,योजना क्यों शुरू की गई,योजना का क्या हुआ? - letsdiskuss
Official Letsdiskuss Logo
Official Letsdiskuss Logo

Language


English


A

Anonymous

pravesh chuahan,BA journalism & mass comm | पोस्ट किया |


नोटबंदी के बाद -प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना- शुरू की गई थी,योजना क्यों शुरू की गई,योजना का क्या हुआ?


0
0




| पोस्ट किया


नोटबन्दी के बाद प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना की शुरुआत 2016 में हुई है। इस योजना में काले धन से जमा पैसे को सरकार गरीबों के विकास कार्य में लगाती है। दरअसल ये योजना सरकार ने उन लोगों के लिए शुरू की है जिनके पास अघोषित संपत्ति है। ऐसे लोग इस योजना के तहत गरीब कल्याण योजना में पैसे जमा कर सकते हैं। इसके लिए सरकार ने 31 मार्च 2017 तक का समय दिया था। इस योजना के तहत प्रावधान था कि योजना के तहत सिर्फ एक बार ही पैसा जमा किया जा सकता है।


बात करें इस योजना की वर्तमान स्थिति की तो इसका हाल भी नोटबन्दी जैसा ही हुआ। ये योजना 1 प्रतिशत भी सफल नहीं हुई। किसी ने भी इस योजना में कालेधन के रूप में अपने पैसे जमा नहीं किए। खुद सरकार और तत्कालीन वित्त मंत्री अरुण जेटली ने स्वीकार किया था कि प्रधानमंत्री जन कल्याण योजना के नतीजे हमारी उम्मीदों के विपरीत रहे हैं। इसकी समीक्षा की जाएगी।Letsdiskuss



0
0

');