Current Topics

नोटबंदी के बाद -प्रधानमंत्री गरीब कल्याण...

P

| Updated on June 11, 2019 | news-current-topics

नोटबंदी के बाद -प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना- शुरू की गई थी,योजना क्यों शुरू की गई,योजना का क्या हुआ?

1 Answers
561 views
S

@sardarsimranjeet7312 | Posted on June 11, 2019

नोटबन्दी के बाद प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना की शुरुआत 2016 में हुई है। इस योजना में काले धन से जमा पैसे को सरकार गरीबों के विकास कार्य में लगाती है। दरअसल ये योजना सरकार ने उन लोगों के लिए शुरू की है जिनके पास अघोषित संपत्ति है। ऐसे लोग इस योजना के तहत गरीब कल्याण योजना में पैसे जमा कर सकते हैं। इसके लिए सरकार ने 31 मार्च 2017 तक का समय दिया था। इस योजना के तहत प्रावधान था कि योजना के तहत सिर्फ एक बार ही पैसा जमा किया जा सकता है।


बात करें इस योजना की वर्तमान स्थिति की तो इसका हाल भी नोटबन्दी जैसा ही हुआ। ये योजना 1 प्रतिशत भी सफल नहीं हुई। किसी ने भी इस योजना में कालेधन के रूप में अपने पैसे जमा नहीं किए। खुद सरकार और तत्कालीन वित्त मंत्री अरुण जेटली ने स्वीकार किया था कि प्रधानमंत्री जन कल्याण योजना के नतीजे हमारी उम्मीदों के विपरीत रहे हैं। इसकी समीक्षा की जाएगी।Article image


0 Comments