एप्पल अपना सबसे सस्ता आईपैड कब लांच कर रहा है और इसमें छात्रों के लिए क्या विशेषता है ? - letsdiskuss
Official Letsdiskuss Logo
Official Letsdiskuss Logo

Language


English


सिमरन ज्योति

Fashion expert,(Daizy Enterprises ) | पोस्ट किया |


एप्पल अपना सबसे सस्ता आईपैड कब लांच कर रहा है और इसमें छात्रों के लिए क्या विशेषता है ?


0
0




Software engineer at HCL technologies | पोस्ट किया


एप्पल के जितने भी फ़ोन आए है,उन सभी फ़ोन की दाम बहुत अधिक होता है | जिससे सामान्य लोग इसको खरीद नहीं पाते है | इसलिए ipone का कम लोग प्रयोग करते है | पर अब एप्पल ने अपना सबसे सस्ता आईपैड लांच किया है | यह आईपैड 27 मार्च को लांच किया गया है | इस आईपैड को खास तौर से छात्रों के लिए बनाया गया है |

इसको "most affordable ipad" के नाम से प्रमोट किए जा रहा है | इस गैजेट में छात्रों के बारे मे सोच कर कई खास फीचर लाए गए हैं | भारत में ये अप्रैल में लॉन्च होगा |

भारत में एप्पल का ये प्रोडक्ट 32 जीबी मॉडल में 28,000 रुपए का मिलेगा | जबकि वाई-फाई+मोबाइल नेटवर्क के साथ इसकी कीमत 38,600 हो जाएगी | 9.7 इंच स्क्रीन और एल्युमिनियम डिस्प्ले वाले इस आईपैड में रेटीना डिस्प्ले होगी | इस आईपैड में फेसआईडी का ऑप्शन नहीं होगा | वीडियो कॉल्स और फेसटाइम के लिए एचडी फेसटाइम कैमरा होगा |

बैक में 8 मेगापिक्सल का कैमरा होगा | इसके साथ ही ये आईपैड पेंसिल स्टायलस को सपोर्ट करेगा | ये स्टायलस 7,600 रुपए का अलग से खरीदना पड़ेगा | इस आईपैड में ऑग्यूमेंटेड रिएलटी और आई टीचर जैसी सुविधाएं खास तौर पर होंगी जो अभी कहीं और उपलब्ध नहीं है |


Letsdiskuss




15
0

');